- Advertisement -

Computer/Laptop में Windows 10 Install कैसे करें: Windows 10 Install Kaise Kare – 2024

- Advertisement -

सरल और सुरक्षित तरीके से लैपटॉप या कम्प्यूटर में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना सीखें। Windows 10 Install Kaise Kare जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

स्मार्टफोन हो या कम्प्यूटर इन सभी डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है। जैसे कि स्मार्टफोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और कम्प्यूटर या लैपटॉप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होती है।

- Advertisement -

आज के समय में लैपटॉप और कम्प्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 है। अगर किसी कारणवश Windows 10 OS करप्ट हो जाता है या आपका लैपटॉप हैंग या लैग करता है तो ऐसे में आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फ्रेश Windows 10 इनस्टॉल करना पड़ेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना काफी आसान व सरल है। बिना किसी कम्प्यूटर शॉप के चक्कर काटे सिर्फ 5 मिनट के अंदर घर बैठे-बैठे अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में Windows 10 Install कर सकते हैं और अपना पैसा एवं समय दोनों बचा सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Windows 10 Install Kaise Kare?

Windows 10 Install करने से पहले जरूरी जानकारी

लैपटॉप और कम्प्यूटर में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने से पहले आपको एक बूटेबल पेनड्राइव बनानी होगी। बूटेबल पेनड्राइव बनाने का कम्पलीट प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bootable Pendrive Kaise Banaye: जानें सिर्फ 2 मिनट में – 2024

Computer/Laptop Me Windows 10 Install Kaise Kare

यदि आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 10 इनस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • जिस भी कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 इनस्टॉल करना हैं सबसे पहले उसमे बूटेबल पेनड्राइव कनेक्ट करेंगे।
  • अब अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप का Power On करेंगे और तुरंत कीबोर्ड से Boot Key दबायेंगे। अलग-अलग सिस्टम की अलग-अलग Boot Key होती है। आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की Boot Key नीचे टेबल में देख सकते हैं।
BrandLaptopDesktop
AcerF12F12
LenovoF12F12
DellF12Esc
HPEscEsc
ZebronicsF11F11
AsusEscF8
SamsungEscF12
SonyF11, F10 
GigabyteF12F12
MSIF11F11
  • Boot Key दबाते ही स्क्रीन पर Boot Menu ओपन हो जायेगा। इसमे आप USB Bootable Pendrive (UEFI: SanDisk) को सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Enter बटन दबायेंगे।
  • विंडोज इनस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले Language, Time and Currency एवं Keyboard सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में विंडोज इनस्टॉल करने के लिए Install Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • जिस भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करना हैं लिस्ट में से उसको सेलेक्ट करेंगे। जैसे कि आप Windows 10 Pro को सेलेक्ट कर सकते हैं। क्योंकि यह सबसे बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है Windows 10 का।
  • इतना करते ही लैपटॉप स्क्रीन पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की License Terms आ जाएगी। “I accept the license terms” पर टिक करेंगे और फिर Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आप दूसरा ऑप्शन यानी Custom: Install Windows Only (advanced) को चुनेंगे।
  • यहाँ पर आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप की हार्ड ड्राइव के सभी पार्टीशन आ जायेंगे। जिस भी पार्टीशन में आपको Windows 10 Install करना है उसका साइज़ कम से कम 20 GB का होना चाहिए। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा। विंडोज इनस्टॉल होने में कुछ मिनटों का समय लगेगा। यह प्रक्रिया पूरा होते ही आपका कम्प्यूटर या लैपटॉप ऑटोमैटिक रीस्टार्ट हो जायेगा।
  • कम्प्यूटर सिस्टम रीस्टार्ट होने के बाद ओपन होगा जिसमे कुछ मिनटों का समय लगेगा। कम्प्यूटर सिस्टम ओपन होने के बाद स्क्रीन पर Region सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा जिसमे India सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Yes पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर अपने कीबोर्ड लेआउट का चयन करेंगे। जैसे कि हम English (India) को चुनेंगे और इसके बाद Yes पर क्लिक करेंगे।
  • आप चाहें तो यहाँ पर WiFi भी कनेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको WiFi कनेक्ट नहीं करना है तो नीचे I don’t have internet पर क्लिक करेंगे।
  • माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का सेटअप करने के लिए आप Connect now पर क्लिक करेंगे वर्ना आप Continue with limited setup के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहाँ पर आप अपने PC का कोई एक नाम देंगे। आप चाहें तो अपना नाम भी टाइप कर सकते हैं। इसके बाद सीधे Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब कोई भी एक पासवर्ड डाल देंगे और एंटर बटन प्रेस करेंगे। कन्फर्म करने के लिए वही पासवर्ड दोबारा से डाल देंगे। अगर आपको पासवर्ड सेट नहीं करना है तो आप बिना पासवर्ड डाले Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर Privacy Settings आ जाएगी। इन सभी प्राइवेसी सेटिंग्स को Accept करेंगे।
  • इस सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करने के बाद आपका कंप्यूटर या लैपटॉप पूरी तरह से सेटअप हो जायेगा और स्क्रीन पर डेस्कटॉप खुल जायेगा। जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
Windows-10

नोट: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते समय अपने लैपटॉप को फुल चार्ज रखें। अगर आपके लैपटॉप की बैट्ररी ज्यादा बैकअप नहीं देती है तो अपने लैपटॉप को चार्जर से कनेक्ट रखें। क्योंकि अगर विंडोज इनस्टॉल करते समय लैपटॉप बंद हो जायेगा तो विंडोज इनस्टॉल नहीं होगा।

Conclusion

हमने आप सभी लैपटॉप और कम्प्यूटर यूज़र्स को पूरी प्रक्रिया और हेल्पफुल गाइड के साथ विस्तार से बताया कि Windows 10 Install Kaise Kare? ताकि आप सिर्फ 5 मिनट के अन्दर घर बैठे अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकें और इसका लाभ उठा सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Windows 10 Install Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment