·अपने आधार कार्ड में जल्दी करें ये काम नहीं तो हो जायेगा बंद।

· 10 साल पुराना आधार कार्ड है तो उसे करें अभी अपडेट, नहीं तो 14 जून 2024 के बाद हो जायेगा बंद।

· कार्ड अपडेट करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

· लॉगिन पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा और ओटीपी डाल के लॉगिन करें।

· लॉगिन की प्रक्रिया पूरा होते ही UIDAI पोर्टल का डैशबोर्ड खुलेगा. जहाँ  Document Update पर क्लिक करें।

· आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कोई दो डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करना होगा।

· आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 14 जून 2024 तक ये सर्विसेज बिलकुल फ्री है।

· लास्ट में एक URN मिलेगा, जिसकी हेल्प से आधार कार्ड में किये गए अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।