ATM से पैसे निकालते समय रहें सावधान, वर्ना हो जायेगा अकाउंट खाली.

ATM फ्रॉड से बचने के लिए इन सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें.

पैसा विड्रोल करने से पहले एटीएम मशीन को अच्छे से चेक कर लें.

एटीएम मशीन से पैसे विड्रोल करते समय किसी को अन्दर न आने दें.

ऐसे एटीएम मशीन का इस्तेमाल करें जो बैंक के अन्दर या कैमरे की निगरानी में हों.

अपने बैंक स्टेटमेंट और ट्रांजेक्सन हिस्ट्री को नियमित तौर से चेक करते रहना चाहिए.

ऐसे एटीएम फ्रॉड के बारे में अवेयर एवं सावधान रहें.

किसी भी तरीके का साइबर फ्रॉड होने पर नजदीकी साइबर स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएँ.