ऐसे पता करें आपके मोबाइल का चार्जर लोकल है या ओरिजिनल!

· मार्किट में काफी सारे ओरिजिनल चार्जर के फेक कॉपी बेचे जा रहें हैं जिसे पहचानना काफी मुस्किल हो जाता है।

· ऐसे में प्ले स्टोर पर एक ऐप मौजूद है जिसके माध्यम से ये पता किया जा सकता है कि कोई भी चार्जर ओरिजिनल है लोकल।

· ओरिजिनल और लोकल चार्जर की पहचान करने के लिए अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से BIS CARE नामक ऐप इनस्टॉल कर लेंगे।

· इस ऐप को ओपन करेंगे तो इसमें ढ़ेरों ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से आप Verify R-no. पर क्लिक करेंगे।

आपके पास जो भी चार्जर का एडाप्टर है उसमे देखेंगे तो एक यूनिक नंबर लिखा होगा. उस नंबर को नोट करेंगे।

· चार्जर में लिखे यूनिक नंबर को ऊपर बॉक्स में टाइप करेंगे और GO पर क्लिक करेंगे।

· इसके बाद आपके चार्जर की पूरी डिटेल्स निकल जाएगी, जहाँ से आप ये चेक कर सकते हैं कि चार्जर ओरिजिनल है या लोकल।