- Advertisement -

New Voter ID Card Kaise Banaye: मोबाइल से बनाये नया वोटर आईडी कार्ड – 2024

- Advertisement -

एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना हुआ और भी आसान करें। New Voter ID Card Kaise Banaye जानें इसकी ऑनलाइन आवेदन की विधियां।

अगर आपका या आपके किसी फैमिली मेम्बर का वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आपके लिए बड़ी न्यूज़ है। Election Commission of India की तरफ से एक नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने का प्रोसेस काफी फ़ास्ट कर दिया गया है और इसके लिए नया पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।

- Advertisement -

नये पोर्टल के ऐप से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस काफी आसान व सरल है। आप सिर्फ 10 मिनट के अन्दर घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बिलकुल फ्री में एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए डिटेल्स में जानते हैं कि 2024 में New Voter ID Card Kaise Banaye

नया वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक

New Voter ID Card Kaise Banaye

एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फ़ॉलो करें।

  • एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए प्ले स्टोर से Voter Helpline App को इंस्टॉल करेंगे या आप सीधा इस लिंक Voterhelpline.app पर क्लिक करेंगे।
  • Voter Helpline App को ओपन करने पर आपको कुछ इस तरीके का यूजर इन्टरफेस देखने को मिलेगा। अब इसमें आपको एक नया अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके लिए आप “New User”  के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें अपना एक Mobile Number दर्ज करेंगे और नीचे Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपना First Name & Last Name एंटर करेंगे। नीचे Password (जैसे: Xyz@123) टाइप करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP भेजा गया है वो OTP एंटर करेंगे। इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अकाउंट सफलतापूर्वक क्रिएट हो जायेगा।
  • अब इस ऐप में आपको लॉगिन करना होगा जिसके लिए अपना Mobile Number और नीचे Password (जैसे: Xyz@123) दर्ज करेंगे। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जायेगा वो OTP यहाँ पर दर्ज करेंगे। इसके बाद Login Now पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही सफलतापूर्वक Voter Helpline App में लॉगिन हो जायेंगे और यहाँ से आप वोटर कार्ड से जुड़े सारे काम कर सकते हैं। New Voter ID Card Online Apply करने के लिए Voter Registration पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आप पहली बार वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो Yes, I am applying for the first time पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • State: इसमें अपना स्टेट यानी राज्य चुनेंगे।
  • District: अपना जिला चुनेंगे।
  • Assembly: इसमें तहसील चुनेंगे।
  • Date of Birth: कैलेंडर से अपना जन्मतिथि सेलेक्ट करेंगे।
  • Select Date of Birth Document: जन्मतिथि के लिए आपको एक प्रूफ (Proof) देना होगा जिसके लिए यहाँ पर कोई भी एक डाक्यूमेंट् चुनेंगे।
  • Upload: अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट सेलेक्ट किया है उसे यहाँ पर अपलोड करेंगे जिसके लिए Upload बटन पर क्लिक करेंगे और डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करके अपलोड करेंगे।
  • डाक्यूमेंट अपलोड होने के बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब फॉर्म भरने के दूसरा पेज ओपन होगा जिसे भरने का प्रोसेस नीचे (↓) देख सकते हैं।
  • Upload Picture: इसमें आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा। यही फोटो वोटर आईडी कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा।
  • Gender: इसमें अपना जेंडर सेलेक्ट करेंगे। Male या Female
  • Name: यहाँ पर अपना फस्ट नाम टाइप करेंगे।
  • Surname of Applicant: इस ऑप्शन में अपना लास्ट में टाइप करेंगे।
  • Aadhaar Details: इस ऑप्शन में अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे।
  • Mobile Number: इस सेक्शन में एक मोबाइल नंबर डालेंगे।
  • Email ID: इसमें अपनी ईमेल आईडी डालेंगे।
  • इतना करने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Relation Type: वोटर आईडी कार्ड में अपने नाम के साथ किसका नाम चाहिए जैसे कि माता या पिता का। उसे यहाँ से सेलेक्ट करेंगे।
  • Name of Relative: ऊपर आपने Relation Type में जिसको भी सेलेक्ट किया है उनका फस्ट नाम यहाँ पर टाइप करेंगे।
  • Last Name of Relative: इसमें लास्ट में टाइप करेंगे।
  • इतना करने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करेंगे।
  • House: इस ऑप्शन में अपना हाउस नंबर डालेंगे और अगर हाउस नंबर नहीं है तो अपने गाँव या शहर का नाम टाइप करेंगे।
  • Street/Area/Locality: इस बॉक्स में अपने एरिया, मोहल्ला या रोड का नाम टाइप करेंगे।
  • Town/Village: इसमें अपने गाँव या शहर का नाम टाइप करेंगे।
  • Post Office: इसमें अपने पोस्ट ऑफिस का नाम टाइप करेंगे।
  • Pin Code: अपने एरिया का पिन कोड डालेंगे।
  • Tehsil: इस बॉक्स में अपने तहसील का नाम दर्ज करेंगे।
  • Address Proof: जो भी एड्रेस आपने दिया है उसके लिए आपको एक एड्रेस प्रूफ देना होगा जिसे यहाँ से सेलेक्ट करेंगे।
  • Upload: आपने जो भी डॉक्यूमेंट ऊपर सेलेक्ट किया है उसकी एक फोटो क्लिक करके यहाँ पर अपलोड करेंगे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद सीधा Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने Declaration फॉर्म ओपन होगा जिसमे सबसे पहले अपना State यानी राज्य को सेलेक्ट करेंगे।
  • District: इस ऑप्शन में अपने जिला का नाम टाइप करेंगे।
  • Village/Town: इसमें अपने गाँव या शहर का नाम टाइप करेंगे।
  • Select Date: आप इस एड्रेस पर कब से रह रहे हैं कैलेंडर से वो डेट सेलेक्ट करेंगे।
  • Place of Application: इसमें अपने गाँव या शहर का नाम टाइप करेंगे। इसके बाद Done बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल स्क्रीन पर कम्पलीट एप्लीकेशन आ जाएगी। एक बार इसको सही तरीके से चेक कर लेना है अगर सब कुछ सही रहता है तो नीचे Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी और साथ ही एक रेफेरेंस आईडी जनरेट हो जाएगी। इस रेफेरेंस आईडी को सेव करके रख लेनी है। इसी से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

New Voter ID Card Kaise Banaye – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Check Voter ID Card Status

नये वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फ़ॉलो करें।

  • वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए Voter Helpline App को ओपन करेंगे और Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब ऊपर बॉक्स में Track status of your form दिखेगा। इस पर क्लिक करेंगे।
  • मोबाइल स्क्रीन पर Track application status का पेज ओपन होगा जिसमे अपना Reference Id डालेंगे और नीचे State यानी राज्य चुनेंगे। इसके बाद Track Status पर क्लिक करेंगे।
  • इस तरह से आपके सामने आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आ जायेगा। जैसे ही आपके एप्लीकेशन को Accept किया जायेगा तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही बाई-पोस्ट आपके एड्रेस पर भी वोटर आईडी कार्ड डिलीवर कर दिया जायेगा।

Check Voter ID Card Status – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सिर्फ 2 के अन्दर ऑनलाइन अप्लाई हुए वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपना पैसा एवं समय दोनों बचा सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड के लाभ

  • वोटर कार्ड धारक अपने मन पसंद सरकार को वोट दे सकते हैं।
  • वोटर आईडी कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं।
  • कई बार सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है।
  • वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है।

Conclusion

हमने आप सभी भारतीय नागरिकों और युवाओं को पूरी जानकारी के साथ विस्तार में बताया कि New Voter ID Card Kaise Banaye? ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बिलकुल फ्री में एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकें और इसका लाभ उठा सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “New Voter ID Card Kaise Banaye” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment