- Advertisement -

UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare: जानें सिर्फ 2 मिनट में – 2024

- Advertisement -

बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare जानें सबसे आसान और सुरक्षित तरीका।

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा यूपी के कक्षा 9वीं से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के सभी स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले करोड़ों छात्रों को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा सामान्य, एसटी, ओबीसी, एससी और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को अलग-अलग स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

- Advertisement -

जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, उनके छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की रुकावट न हो, इसलिए छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाखों छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। लेकिन उसमें से बहुत सारे फॉर्म रिजेक्ट हो जाते है जिसकी वजह से छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ भी नहीं मिल पाता है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है जिसके माध्यम से आप अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं और आप ये जान सकते हैं कि आपको स्कॉलरशिप मिलेगा या नहीं। तो चलिए डिटेल्स में जानते हैं कि 2024 में UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare

UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare – Introduction

प्रत्येक विद्यार्थी अपने यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई कराने के बाद, स्कॉलरशिप फॉर्म की हार्ड कॉपी को स्कूल या कॉलेज में जमा करना होता हैं। फॉर्म जमा होने के 2-3 हफ्ते बाद, छात्रों को समय-समय पर स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। इससे वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके द्वारा किए गए स्कॉलरशिप आवेदन में कोई त्रुटि (गलती) तो नहीं है और अगर कोई त्रुटि (गलती) हो तो स्कॉलरशिप का करेक्शन डेट आने पर उस त्रुटि को सही किया जा सकेगा।

स्कॉलरशिप फॉर्म के करेक्शन डेट की समय सीमा केवल 1-2 हफ्तों की होती है। यदि निर्धारित करेक्शन डेट तक, स्कॉलरशिप फॉर्म में हुई त्रुटि (गलती) को सही नहीं कराते हैं तो बाद में सही भी नहीं होगा। हालाकि करेक्शन डेट बीत जाने पर अपने क्षेत्र से सम्बंधित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से संपर्क करके स्कॉलरशिप संशोधन करा सकते हैं। UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने हेतु जरूरी दस्तावेज

  1. रजिस्ट्रेशन नंबर
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासवर्ड

UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare – Online Process

उत्तर प्रदेश के कक्षा 9, 10, 11, 12 और स्नातक (BA, BSc, BCom), स्नातकोत्तर (MA) के छात्र-छात्राएं अपनी यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में कोई भी एक ब्राउज़र खोलेंगे और सर्च बार में UP Scholarship टाइप करके सर्च करेंगे तो यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी। इसपर क्लिक करेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक upscholarship.gov.in पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल का होम-पेज ओपन हो जायेगा। इस वेबसाइट के मेनू बार में कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आप “STUDENT” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। इसमें पहला ऑप्शन Registration, दूसरा ऑप्शन Fresh Login और तीसरा ऑप्शन Renewal Login का होता है। लेकिन स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए इसमें से केवल दो ही ऑप्शन का उपयोग होगा। पहला Fresh Login और दूसरा Renewal Login.
  • Fresh Login: यदि आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने कक्षा 9, 11 और BA, BSc, BCom, MA के 1st Year में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके अंतर्गत 4 विकल्प देखेंगे।
Category Class
Prematric Student Login:9th
Intermediate Student Login:11th
Postmatric Other Than Inter Student Login:BA, BSc, BCom, MA 1st Year
  • Renewal Login: यदि आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने कक्षा 9, 11 और BA, BSc, BCom, MA के 1st Year में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया था और अब कक्षा 10, 12 एवं BA/BSc/BCom/MA के 2nd,3rd,4th Year में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके अंतर्गत 4 विकल्प देखेंगे।
Category Class
Prematric Student Login:10th
Intermediate Student Login:12th
Postmatric Other Than Inter Student Login:BA/BSc/BCom/MA – 2nd,3rd,4th Year
  • इतना करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और लास्ट में कैप्चा कोड भरेंगे। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • नोट: यदि आपको रजिस्ट्रेशन पासवर्ड नहीं पता है तो आप “Forget Password” पर क्लिक करेंगे और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर अपने पासवर्ड को बदल सकेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने स्कॉलरशिप का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुछ बेसिक डिटेल्स देखेंगी, जो स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन करते समय दर्ज की गयी थी। अब स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए, ऊपर बाएँ तरफ मौजूद थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे।
  • इतने करते ही मेनू बार के अंतर्गत कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आप “Check Current Status” पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे स्कॉलरशिप की स्थिति अभी क्या है उसे देख सकते हैं। जैसे कि इस स्कॉलरशिप के सभी डिटेल्स को सत्यापित कर दिया गया है। अब केवल उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा पैसा रिलीज़ करना बाकी है।
  • यदि आपके स्कॉलरशिप स्टेटस में पेंडिंग दिखा रहा है तो कुछ समय बाद ये सही हो जायेगा। लेकिन अगर आपके स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ त्रुटि होती है तो वह Current Status दिखेगी।

UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप सभी विद्यार्थी बड़ी सरलता से अपने यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है या समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरीफाई किया गया है।

ऐसे पता करें कि स्कॉलरशिप आई है या नहीं

  1. सबसे पहले PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  2. मेनू बार में Payment Status के अंतर्गत Know Your Payment पर क्लिक करें।
  3. इतना करने के बाद अपने बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद Send OTP on Registered Mobile No पर क्लिक करें।
  4. यदि स्कॉलरशिप नही आई होगी तो No Record Found लिखा हुआ आयेगा और अगर स्कॉलरशिप आई होगी तो उसका डाटा स्टेटस में आ जायेगा।

Conclusion

हमने आप सभी विद्यार्थी को विस्तृत प्रक्रिया और कम्पलीट गाइडेंस के साथ डिटेल्स में बताया कि UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare? ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर अपने यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “UP Scholarship Ka Status Kaise Check Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment