PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare: सिर्फ 50 रुपये में – 2024

जानें Online PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare, इसकी पूरी प्रक्रिया को समझें और आसानी से अपने PVC आधार कार्ड को घर मंगवाएं।

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है, खराब हो गया है या फट गया है तो ऐसे में आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से PVC Aadhaar Card Order कर सकते है जो एक प्लास्टिक कार्ड होता है। इस PVC आधार कार्ड मे काफी सारे सेफ़्टी फीचर भी दिये गए है और ये PVC आधार कार्ड सभी जगह पर वैलिड होते हैं।

पहले आधार कार्ड कागज का होता था जिसे जन सुविधा केंद्र से प्रिंट करके लेमिनेट कराना पड़ता था लेकिन अब UIDAI द्वारा एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाला PVC आधार कार्ड प्रोवाइड किया जाता है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए पता दूँ कि PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करना काफी आसान है। सिर्फ 5 के अन्दर घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन की सहायता से PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। आइये कम्पलीट प्रोसेस के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि 2024 में PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare.

नोट: यदि आपके आधार कार्ड से साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।

PVC आधार ऑर्डर करने के लिए जरूरी चीजें

  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड नंबर
  3. ऑनलाइन 50 रुपये का भुगतान

PVC Aadhaar Card Order क्यों करना चाहिए?

  • PVC आधार कार्ड प्लास्टिक का होता है।
  • पानी लगने या भीगने पर खराब नहीं होते है।
  • PVC आधार कार्ड मे काफी सारे सेफ़्टी फीचर होते है।
  • PVC आधार कार्ड का डुप्लीकेट कॉपी नहीं बनाया जा सकता है।
  • PVC Aadhaar Card Online Apply करने के लिए आपको केवल 50 रुपये का पेमेंट करना होता है।

PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare

PVC Aadhaar Card Online Order करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्ट्फोन मे Chrome ब्राउज़र या Google एप्लिकेशन खोलेंगे और गूगल पर aadhaar card या uidai टाइप करके सर्च करेंगे। आपके सामने UIDAI की Official वेबसाइट https://uidai.gov.in/ आ जाएगी। इसपर क्लिक करेंगे।
Search Aadhaar Card on Google
  • आधार कार्ड के ऑफिसियल पोर्टल में प्रवेश होने के लिए यहाँ पर कोई भी एक भाषा (Language) का चयन करेंगे।
Choose-Language
  • इतना करते ही आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो Get Aadhaar के अंतर्गत Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर आधार कार्ड की कुछ सर्विसेज आ जाएँगी। अब जैसे कि हमें PVC आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना है तो इसके लिए हम Order Aadhaar PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर आधार कार्ड के 12 अंको का नंबर एंटर करेंगे। नीचे Captcha को भरेंगे। My mobile number is not registered पर क्लिक करके कोई भी एक मोबाइल नंबर (जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक न हो ) दर्ज करेंगे। इसके बाद सीधे Send OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आपने जो भी मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर एक OTP सेंड किया जाएगा वो OTP डालकर Terms and Conditions एकसेप्ट करेंगे। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपको 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जिसके लिए आप I hereby confirm that I have read and understood the Payment के ऑप्शन को टिक करेंगे। इसके बाद Make Payment पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर ऑनलाइन पेमेंट करने के कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। जैसे कि Credit Card, Debit Card, Wallet, Net Banking, Paytm या UPI के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते है। UPI से पेमेंट करने के लिए UPI के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • पेमेंट करने के लिए आप जिस भी UPI App का इस्तेमाल करते है उसे यहाँ से Choose करेंगे। जैसे कि हम PhonePe से पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए PhonePe पर क्लिक करेंगे। अपनी UPI I’D डालकर Verify पर क्लिक करेंगे। इसके बाद PROCEED बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब हम अपने PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो स्क्रीन पर आपको कुछ इस तरीके का Notification दिखाई देगा। Pay बटन पर क्लिक करेंगे और फिर अपना UPI Pin डालकर पेमेंट करेंगे।
  • पेमेंट कम्पलीट होते ही वापस से ब्राउज़र मे जाएंगे तो आपका PVC Aadhaar Card Order हो जायेगा। Acknowledgement स्लिप को डाउनलोड करने के लिए Captcha Code को भरेंगे और फिर Download Acknowledgement पर क्लिक करके स्लिप को डाउनलोड कर लेंगे।
  • पेमेंट रिसीप्ट डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करेंगे तो इसमें एक SRN Number होता है जिसकी हेल्प से आप PVC Aadhaar Card का Status चेक कर सकते है। 

PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आधार कार्ड धारक बड़ी सरलता से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Check PVC Aadhaar Card Status

PVC Aadhaar Card Status चेक करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • PVC आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा या आप सीधा इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करेंगे।
  • थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो Get Aadhaar के अंतर्गत Check Aadhaar PVC Card Order Status का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करेंगे। 
  • इस पेज पर आधार कार्ड की कुछ सर्विसेज आ जाएँगी। अब जैसे कि हमें PVC आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए Check Aadhaar PVC Card Order Status का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करेंगे।
  • PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कम्पलीट होने के तुरंत बाद एक Acknowledgement Slip जनरेट होती है उस स्लिप में एक SRN नंबर होता है वो SRN नंबर यहाँ पर डालेंगे और नीचे Captcha Code को भरेंगे। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके सामने Order PVC Aadhaar Card का Current Status आ जाएगा। जैसे कि मेरे PVC आधार कार्ड का प्रिंटिंग प्रोसेस कम्पलीट हो चूका है।

PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आधार कार्ड धारक बड़ी सरलता से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन PVC आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

PVC आधार कार्ड कितने दिनों मे घर आता है?

PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद, य़ूआईडीएआई द्वारा इस PVC आधार कार्ड को 5 दिनों के अन्दर प्रिंट किया जाता है। प्रिंटिंग प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद इसे भारतीय डाक द्वारा आपके एड्रेस पर भेज जाता है जिसमे लगभग 1 से 2 सप्ताह का समय लगता है।

Conclusion

हमने अपने सभी आधार कार्ड धारकों को कम्पलीट प्रोसेस के साथ डिटेल्स में बताया कि PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare? ताकि आप सभी आधार कार्ड धारक बड़ी सरलता से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकें।

आशा करता हूँ कि इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी आधार कार्ड धारक PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे और साथ में इसका स्टेटस भी चेक कर पाएंगे। यदि इस पोस्ट से संबन्धित आपके मन कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment