- Advertisement -

Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare: जानें सबसे आसान तरीका – 2024

- Advertisement -

यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो सिर्फ 5 मिनट के अन्दर घर बैठे ऑनलाइन पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं। Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कराना बहुत जरूरी है लेकिन अब पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख (30 जून 2023) भी जा चुकी है। अगर अभी तक आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा और फिर आप इसे कहीं पर भी यूज नहीं कर पाएंगे।

- Advertisement -

आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी भी आप Pan Ko Aadhaar Se Link कर सकते है। लेकिन अब Pan Ko Aadhaar Se Link करने के लिए आपको 1000 रुपये की पेनाल्टी भरनी होगी। क्योंकि भारत सरकार ने Pan Ko Aadhaar Se Link करना अनिवार्य कर दिया है जिसकी अंतिम तारीख 30 जून 2023 थी।

अपने स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप का उपयोग करके आप बड़े आसानी से Pan Ko Aadhaar Se Link कर सकते हैं। यदि आप कन्फ्युज हैं कि Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare तो नीचे हमने स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ डिटेल्स में बताया है कि Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare.

पैन आधार लिंक करने हेतु जरूरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • 1000 रुपये पेनाल्टी

पैन को आधार से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax Department के Official Portal पर जाना होगा या आप सीधा इस लिंक incometax.gov.in पर क्लिक करके Income Tax Department के ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते हैं।
Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare
  • अब आपके स्क्रीन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट के होमपेज पर Quick Links के अंतर्गत Link Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमे अपना पैन कार्ड नंबर और नीचे आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सीधे Validate बटन पर क्लिक करेंगे।
  • पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए अब आपको 1000 रुपये का चालान Pay करना होगा जिसके लिए Continue To Pay पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके स्क्रीन पर पैन कार्ड नंबर दर्ज करने का 2 ऑप्शन दिखेगा। दोनों ऑप्शन मे अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे। नीचे कोई भी एक मोबाइल नंबर डालेंगे। इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
  • जो मोबाइल नंबर आपने एंटर किया है उसपर एक OTP भेजा जाएगा वो OTP डालकर Continue पर क्लिक करेंगे तो आपका पैन कार्ड पूरी तरह से वेरीफाई हो जाएगा और साथ मे यहीं पर आपका नाम, पैन नंबर भी दिख जाएगा। जिससे आप यह कन्फ़र्म कर सकते है कि ये आपका ही पैन कार्ड है। इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करेंगे।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से आप पहला यानि Income Tax के अंतर्गत Proceed का एक बटन मिलेगा। इसपर क्लिक करेंगे।
  • अब Assessment Year में 2023-2024 को चेनेंगे और फिर Type Of Payment में Other Receipts (500) चुनेंगे। नीचे Sub Type Of Payment मे पहला ऑप्शन (Fee For Delay In Linking PAN with Aadhaar) चुनेंगे। इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने 1000 रुपये पे करने का प्रीव्यू (Preview) आ जाएगा। अब 1000 रुपये पे करने के लिए Continue पर क्लिक करेंगे। चालान भरने के लिए आपको Debit Card, Net Banking और UPI का ऑप्शन मिल जाता है। चलिये हम UPI के माध्यम से पेमेंट करते है।
  • UPI से पेमेंट करने के लिए Payment Gateway के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। नीचे कोई भी एक payment gateway चुनेंगे। जैसे कि हम HDFC Bank (जरूरी नहीं कि आपका खाता HDFC Bank में हो, ये केवल payment करने का एक gateway है) चुनेंगे। इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही स्क्रीन पर Tax Break up Details आ जाएगी। आपको टोटल 1000 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके लिए नीचे Pay Now पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Terms and Conditions को agree करेंगे और फिर Submit To Bank पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप किसी भी बैंक के Debit Card, Credit Card, Net Banking और UPI से payment कर सकते है। UPI से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप जिस भी UPI एप्लीकेशन से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करेंगे। जैसे कि हम PhonePe से करना चाहते हैं तो उसपर क्लिक करेंगे और फिर UPI id डालकर Verify पर क्लिक करेंगे। इसके बाद PhonePe एप्लीकेशन में पेमेंट करने का एक Notification मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके पेमेंट करेंगे।
  • पेमेंट कम्पलीट होते ही आपके स्क्रीन पर The Challan Payment is Successful का मैसेज आ जायेगा और साथ मे आपका चालान भी जनरेट हो जाएगा। रिकॉर्ड के लिए चालान को डाउनलोड कर सकते है।

Note: अभी आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हुआ है। पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 2nd प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए दोबारा से Income Tax Department के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएंगे। इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट के होमपेज पर Quick Links के अंतर्गत Link Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमे अपना पैन कार्ड नंबर और नीचे आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सीधे Validate बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब क्योंकि हम पेमेंट कर चुके है तो आपके स्क्रीन पर चालान का Serial Number, Amount और BSR Code आ जाएगा। इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर आपको अपना नाम डालना है जैसे आधार कार्ड पर लिखा हुआ है और साइड मे कोई भी एक मोबाइल नंबर डालेंगे। नीचे Terms को Agree करेंगे। इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करेंगे।
  • जो मोबाइल नंबर आपने एंटर किया है उस पर एक OTP भेजा जाएगा वो OTP डालकर Validate पर क्लिक करेंगे तो Pan Ko Aadhaar Se Link करने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी पैन और आधार कार्ड धारक बड़ी सरलता के साथ सिर्फ 5 के अन्दर घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पैन को आधार से लिंक करने में कितने दिन लगते हैं?

पैन को आधार से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आमतौर पर 6-7 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाता है। पैन आधार की लिंकिंग स्थिति को जांचने के लिए कृपया इस लिंक incometax.gov.in पर क्लिक करें।

Conclusion

हमने आप सभी पैन कार्ड और आधार कार्ड धारकों को पूरी प्रक्रिया और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ डिटेल्स में बताया है कि Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare ताकि आप सभी पैन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे।

आशा करता हूँ कि ये पोस्ट “Pan Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment