Pan Card Download Kaise Kare: मोबाइल फ़ोन से – 2024

ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करना काफी आसान व सरल है। सिर्फ 5 मिनट के अन्दर बिलकुल फ्री में Pan Card Download Kaise Kare जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बनाया गया है। जिस पोर्टल से आपका पैन कार्ड बनाया गया है उसी पोर्टल से डाउनलोड किया जायेगा। भारत सरकार ने पैन कार्ड को बनाने के लिए तीन संस्थान बनाया हैं जो पैन कार्ड जारी करते हैं और इन तीनो संस्थानों का अलग-अलग पोर्टल है।

  1. NSDL Portal
  2. UTI Portal
  3. Income Tax Portal

अगर आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनाया गया है तो इसी पोर्टल से डाउनलोड किया जायेगा। अगर आपका पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है तो UTI पोर्टल से ही डाउनलोड किया जायेगा और अगर आपका पैन कार्ड Income Tax की वेबसाइट से बनाया गया है तो इसी वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जायेगा।

ऐसे पता करें पैन कार्ड किस पोर्टल से बनाया गया है

आपका पैन कार्ड किस पोर्टल द्वारा बनाया गया है इसे चेक करने के लिए आप अपने पैन कार्ड के बैक साइड देखेंगे तो उस पर लिखा होता है कि आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बनाया गया है। जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

पैन कार्ड डाउनलोड करने हेतु जरूरी डाक्यूमेंट्स

  1. पैन कार्ड
  2. पैन से लिंक मोबाइल नंबर
  3. आधार कार्ड

पैन कार्ड डाउनलोड करने का शुल्क

  • यदि आपने पिछले 30 दिनों में नया पैन कार्ड बनवाया है या उसमे कोई संसोधन कराया है तो आप बिलकुल फ्री में ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपका पैन कार्ड 30 दिनों से ज्यादा पुराना है तो ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

Pan Card Download Kaise Kare – NSDL Portal

यदि आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनाया गया है और आप सोच रहें है कि NSDL पोर्टल से Pan Card Download Kaise Kare तो इसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

  • NSDL से बने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हम NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जांयेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करेंगे। पोर्टल ओपन होने के बाद Download e-Pan पर क्लिक करेंगे।
  • सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे और फिर आधार कार्ड नंबर डालेंगे। अपना डेट ऑफ़ बर्थ सेलेक्ट करने के साथ I’m not a robot को टिक करेंगे। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • पैन कार्ड की डिटेल्स फैच होकर आपके सामने आ जाएगी। OTP आपको ईमेल आईडी पर चाहिए, मोबाइल नंबर पर चाहिए या दोनों (Both) पर चाहिए। उसे सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद terms & conditions को टिक करके नीचे Generate OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP दर्ज करेंगे। इसके बाद Validate पर क्लिक करेंगे।
  • फ्री ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की लिमिट ख़तम हो चुकी है। अब आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेमेंट करना होगा जिसके लिए Continue with paid ePAN download facility पर क्लिक करेंगे। अगले पेज पर terms & conditions को टिक करेंगे और फिर Proceed to payment पर क्लिक करेंगे।
  • आप जिस भी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुनेंगे और पेमेंट को कम्पलीट करेंगे।
  • पेमेंट कम्पलीट होने के बाद स्क्रीन पर Transaction Receipt आ जाएगी। इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर Generate and Print Payment Receipt का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करेंगे।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज होगा जिसमे दो ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि पैन कार्ड को PDF में डाउनलोड करना हैं तो Download e-Pan पर क्लिक करेंगे तो आपका पैन कार्ड सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा।

Pan Card Download Kaise Kare – UTI Portal

यदि आपका पैन कार्ड UTI पोर्टल से बनाया गया है और आप सोच रहें है कि UTI पोर्टल से Pan Card Download Kaise Kare तो इसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

  • UTI पोर्टल से बने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हम UTI के ऑफिसियल पोर्टल पर जायेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक pan.utiitsl.com पर क्लिक करेंगे। पोर्टल ओपन होने के बाद Download e-Pan पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही स्क्रीन पर Facility for Download e-Pan Card का पेज ओपन हो जायेगा। इसमें सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालेंगे। Captcha को भरेंगेइसके बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • पैन कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है वो आपके सामने आ जायेगा। इसके बाद Captcha Code भरेंगे और Get OTP पर क्लिक करेंगे। अगले पेज पर पैन कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है उसपर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP दर्ज करेंगे। इसके बाद Submit पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आपका पैन कार्ड पुराना है तो स्क्रीन पर पेमेंट गेटवे आ जायेगा। इसमें आप एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालेंगे। नीचे पेमेंट गेटवे (Bill Desk) चुनेंगे। इसके बाद Confirm Payment पर क्लिक करेंगे।
  • जिस भी माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे और पेमेंट को कम्पलीट करेंगे। पेमेंट कम्पलीट होते ही पैन कार्ड आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा वहां से आप ई-पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pan Card Download Kaise Kare – Income Tax Portal

इसी तरीके से यदि आपका पैन कार्ड Income Tax पोर्टल से बनाया गया है और आप सोच रहें है कि Income Tax पोर्टल से Pan Card Download Kaise Kare तो इसके लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

  • Instant ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Income Tax के ऑफिसियल पोर्टल पर जायेंगे या आप सीधा इस लिंक incometax.gov.in पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Check Status/Download Pan पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे। इसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अगले पेज पर आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसपर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP दर्ज कर देंगे और फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ से आप डिजिटल ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए Download e-Pan पर क्लिक करेंगे तो पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

Open Protected e-Pan Card PDF

डिजिटल ई-पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद ओपन करेंगे तो इसमें आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा। इस Protected e-Pan PDF को खोलने के लिए आपको अपना जन्मतिथि (Date of Birth) बिना किसी सिंबल के एंटर करना होगा।

उदाहरण

Date of Birth: 29/01/2001

Passowrd: 29012001

Conclusion

हमने आप सभी पैन कार्ड धारको को पूरी जानकारी और पूरी प्रक्रिया के साथ विस्तार से बताया कि Pan Card Download Kaise Kare? ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर किसी भी कंपनी का पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Pan Card Download Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से संबधित आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment