Online Traffic Challan Kaise Bhare: मोबाइल से भरे ऑनलाइन चालान – 2024

अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी गाड़ी का चालान चेक करने के साथ-साथ ही उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं। Online Traffic Challan Kaise Bhare जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

किसी भी गाड़ी का चालान कटने के बाद आपके पास 60 दिनों तक का समय होता है उस चालान को ऑनलाइन पे करने के लिए। अगर आप 60 दिनों में उस चालान को पे नहीं करते हैं तो वो चालान कोर्ट में चला जाता है और फिर उस चालान को ऑनलाइन पे करने का ऑप्शन भी ख़तम हो जाता है।

कोर्ट में चालान जाने के बाद आपको अपना समय, एनर्जी, और ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसलिए जितनी जल्दी हो सके आपको ऑनलाइन चालान पे कर देना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए दूँ कि किसी भी गाड़ी का चालान पे करना काफी आसान व सरल है। आप कुछ ही मिनट के अन्दर घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन ई चालान पे कर सकते हैं। चलिए पूरी प्रक्रिया के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि 2024 में Online Traffic Challan Kaise Bhare?

Online Traffic Challan Kaise Bhare

  • चालान चेक करने और उसको ऑनलाइन पे करने के लिए सबसे पहले गूगल पर e Challan टाइप करके सर्च करेंगे। इसके बाद ई-चालान परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाएगी। उसपर क्लिक करेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक echallan.parivahan पर क्लिक करेंगे।
Online Traffic Challan Kaise Bhare
  • चालान डिटेल्स आप 3 तरीको से चेक कर सकते हैं।
    1. Challan Number: किसी भी व्हीकल का जब चालान कटता है तो RC में जो मोबाइल नंबर लिंक होता है उस पर एक SMS सेंड किया जाता है। उस SMS में चालान नंबर और चालान का अमाउंट दिया गया होता है।
    2. Vehicle Number: इसमें आप अपने गाड़ी का नंबर डालेंगे और इसके साथ चैसिस नंबर के लास्ट 5 कैरेक्टर या इंजन नंबर के लास्ट 5 कैरेक्टर डालेंगे। चैसिस नंबर और इंजन नंबर गाड़ी के RC पर लिखा होता है। इसके बाद कैप्चा कोड भरेंगे और फिर Get Details पर क्लिक करेंगे।
    3. DL Number: इसमें आप अपने ड्राइविंग लाइसेन्स नंबर को डालेंगे। कैप्चा कोड भरेंगे। इसके बाद Get Details पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करने के बाद Vehicle RC के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP सेंड किया जायेगा वो OTP दर्ज करेंगे। इसके बाद सीधे Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर चालान की डिटेल्स आ जाएगी। आपके व्हीकल पर जितने भी चालान बने है वो सभी यहाँ पर आ जायेंगे। चालान की पूरी डिटेल्स देखने के लिए प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करेंगे और गाड़ी का चालान पे करने के लिए Pay Now पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर चालान का अमाउंट आ जायेगा। इसके बाद पेमेंट गेटवे में SBIePay को सेलेक्ट करेंगे और फिर Terms and Conditions को टिक करेंगे। इसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करने के बाद आप सीधा पेमेंट गेटवे पर आ जायेंगे। यहाँ पर आप किसी भी तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। UPI से पेमेंट करने के लिए UPI पर क्लिक करेंगे तो इसके दो ऑप्शन आ जायेंगे। यदि आप UPI ID के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो अपनी UPI ID के ऑप्शन को चुनेंगे। लेकिन अगर आप QR Code के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो UPI QR को चुनेंगे। इसके बाद Pay Now पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक QR कोड आ जायेगा। इस QR कोड को किसी भी UPI एप्लीकेशन से स्कैन करेंगे और फिर UPI Pin डालकर पेमेंट कम्पलीट करेंगे।
  • पेमेंट कम्पलीट होते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर Challan payment has been received successfully का पेज आ जायेगा। इसके बाद Generate/Print Your Receipt पर क्लिक करके चालान पेमेंट रिसीप्ट को डाउनलोड कर लेंगे अपने रिकॉर्ड के लिए।

Online Traffic Challan Kaise Bhare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी वाहन चालक बड़ी सरलता के साथ अपने किसी भी गाड़ी का चालान चेक करने के साथ-साथ ही उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं। समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं

यदि चालान का भुगतान नहीं किया जाय तो क्या होगा?

अगर चालान का भुगतान समय पर नहीं किया जाय तो फिर चालान कोर्ट में चला जाता है। ऐसे में आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे और साथ में ज्यादा पैसा भी खर्च करने पड़ेंगे।

चालान का भुगतान कितने दिनों में करना चाहिए?

किसी भी गाड़ी का चालान कटने के बाद 60 दिनों तक का समय होता है उस चालान को ऑनलाइन पे करने के लिए। चालान का भुगतान न करने पर चालान को कोर्ट में भेज दिया जाता है।

Conclusion

हमने आप सभी वाहन चालको को स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ डिटेल्स में बताया कि Online Traffic Challan Kaise Bhare? ताकि आप सभी वाहन चालक बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर ऑनलाइन ई चालान का भुगतान कर सकें।

उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट “Online Traffic Challan Kaise Bhare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare: सिर्फ 50 रुपये में – 2024

Leave a Comment