- Advertisement -

Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye: जानें सबसे आसान तरीका – 2024

- Advertisement -

सिर्फ 5 मिनट के अन्दर अपने मोबाइल फ़ोन से पासपोर्ट साइज़ फोटो बिलकुल फ्री में बनायें और विस्तार में जानें कि Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye

अक्सर हमें ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म फिल करते समय पासपोर्ट साइज़ की फोटो की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में ज्यादातर लोग पासपोर्ट साइज़ फोटो कंप्यूटर शॉप से बनवाते है जिसके लिए उन्हें अधिक पैसे देने पड़ते है।

- Advertisement -

यदि आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप दोनों नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपने मोबाइल फ़ोन से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं। समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं।

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद हैं जो पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने का दावा करते हैं लेकिन उनमे से कुछ एप्लीकेशन और वेबसाइट पेड (Paid) होते हैं तो कुछ फेक (Fake) होते है।

प्ले स्टोर पर एक ऐसा एप्लीकेशन मौजूद है जिसकी हेल्प से बिलकुल फ्री में पासपोर्ट साइज़ फोटो बड़ी आसानी से बना सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। चलिए पूरी प्रक्रिया के साथ डिटेल्स में जानतें हैं कि 2024 में Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye

Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Passport Size Photo Editor एप्लीकेशन को इनस्टॉल करेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक download.autophotos.android पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करेंगे।
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करेंगे तो कुछ तरीके का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। अब पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने के लिए New Photo पर क्लिक करेंगे।
  • मोबाइल स्क्रीन पर सभी देशों के वीजा साइज़, पासपोर्ट साइज़ और  आईडी साइज़ के लिस्ट आ जायेंगे। पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने के लिए इस लिस्ट में से India Passport के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Image Resolution के अंतर्गत 300 DPI को चुनेंगे और फिर OK पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे, Camera और Gallery. मोबाइल कैमरा से लाइव फोटो क्लिक करने के लिए Camera आइकॉन पर क्लिक करेंगे, लेकिन अगर आपने फोटो को पहले से क्लिक करके रखा हुआ है तो Gallery आइकॉन पर क्लिक करेंगे और फोटो को सेलेक्ट करेंगे।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर फोटो आ जाएगी। अब इस फोटो को पासपोर्ट साइज़ फोटो में बदलने के लिए नीचे Start Editing पर क्लिक करेंगे।
  • यदि फोटो टेढ़ा है तो यहाँ पर वो ऑटोमैटिक सीधा हो जायेगा, या फिर रोटेशन पॉइंटर से फोटो को एडजस्ट करेंगे। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर आपको क्रॉप का ऑप्शन मिलेगा। मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहे मास्क के हिसाब से फोटो को सेट करेंगे। इसके बाद Crop बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद यहाँ से फोटो में कलर करेक्शन कर सकते हैं। नीचे कलर करेक्शन के कुछ ऑप्शन मिल जायेंगे। जैसे कि, नीचे Brightness पर क्लिक करके फोटो में ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं। फोटो में कलर करेक्शन करने के बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करने के बाद आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो बनकर तैयार हो जायेगा। यदि आपको इस पासपोर्ट साइज़ फोटो का बैकग्राउंड कलर चेंज करना है तो नीचे Change पर क्लिक करके बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं। लेकिन अगर बैकग्राउंड कलर को चेंज नहीं करना है तो Save पर क्लिक करेंगे।
  • सेव बटन पर क्लिक करते ही मोबाइल स्क्रीन पर बैकग्राउंड रिमोवर का पॉप-अप आ जायेगा। अगर पासपोर्ट साइज़ फोटो का बैकग्राउंड चेंज नहीं करना है तो Skip पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर पासपोर्ट साइज़ फोटो का प्रीव्यू आ जायेगा और साथ में नीचे कुछ ऑप्शन भी आ जायेंगे। पासपोर्ट साइज़ फोटो में आउटलाइन देने के लिए Add an Outline पर क्लिक करेंगे।
  • अब पासपोर्ट साइज़ फोटो में एक आउटलाइन आ जाएगी। आउटलाइन के कलर को हमेशा काला रखें और साथ में इसकी थिकनेस को हमेशा पतला रखे। जैसे कि, ऊपर इमेज में दर्शाया गया है। इसके बाद नीचे Done पर क्लिक करेंगे।
  • अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो का कोई एक नाम (Name) देंगे। File Type में JPEG को चुनेंगे। नीचे File Size के ऑप्शन में फोटो की क्वालिटी को कम या ज्यादा करेंगे। जीतना ज्यादा फाइल का साइज़ रखेंगे उतना ही हाई क्वालिटी में ये फोटो सेव होगा। इतना करने के बाद सीधे Save पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही पासपोर्ट साइज़ फोटो आपके मोबाइल फ़ोन में सेव हो जायेगी। अगर आपके पास प्रिंटर है तो डायरेक्ट यहीं से प्रिंट कर सकते हैं जिसके लिए Print Multiple Copies पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें पेज का साइज़ चुनेंगे कि, आपके प्रिंटर में कितने साइज़ का पेज लगा है। सामान्यत:, प्रिंटर में ज्यादातर लोग A4 साइज़ पेज का इस्तेमाल करते हैं।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर पासपोर्ट साइज़ फोटो की एक पूरी शीट बन जाएगी। अगर शीट पर फोटो को कम या ज्यादा करना है तो (–) Copies (+) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद सीधे Save पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर फोटो की क्वालिटी को चुनेंगे। JPEG या PNG. अच्छी क्वालिटी में शीट को प्रिंट करने के लिए PNG ऑप्शन को चुनेंगे। इसके बाद Save Photo पर क्लिक करेंगे तो पासपोर्ट साइज़ फोटो शीट मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी।
  • अगर आपके पास प्रिंटर है तो इस शीट को प्रिंट कर सकते हैं या किसी भी कंप्यूटर शॉप पर इसे प्रिंट करवा सकते हैं।

Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी फोटो को बिलकुल फ्री में पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं और फिर प्रिंटर से प्रिंट भी कर सकते हैं।

Passport Photo Ka Sahi Size Kya hai?

Passport Size Photo Width and Hight
Centimetre (CM)3.5X4.5
Millimeter (MM)35X45
Pixels413X531
Inch1.3X1.7

Conclusion

इस पोस्ट में हमने पूरी जानकारी के साथ विस्तार में जाना कि Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye. आशा करता हूँ कि इस पोस्ट की मदद से पासपोर्ट साइज़ फोटो बड़ी सरलता से बना पाएंगे। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment