- Advertisement -

Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye: जानें सिर्फ 2 मिनट में – 2024

- Advertisement -

क्या आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप यूज करना चाहते है। यदि हाँ, तो Computer या Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर है। भारत में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। व्हाट्सएप में कई तरीके के फीचर मिल जाते है। जैसे कि Video Call, Voice Call, Group Chat, Channels, Status, Payments, और Photos, Videos, Files, Messages, Location शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

- Advertisement -

व्हाट्सएप की सबसे बड़ी खासबात ये है कि इसमे आपको किसी भी प्रकार के ads देखने को नहीं मिलते है जिससे व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। व्हाट्सएप एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस इतना सिम्पल है कि इसे कोई भी व्यकित इस्तेमाल कर सकता है।

नोट: आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे व्हाट्सएप को यूज करना चाहते है तो इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन इनस्टॉल और एक्टिवेट होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल डिवाइस मे व्हाट्सएप एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे व्हाट्सएप को यूज नहीं कर पाएंगे।

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और उसमे आप व्हाट्सएप वेब इस्तेमाल करना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएँगे कि Computer या Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye?

Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

यदि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप वेब ऐप को डाउनलोड किए बिना चलाना चाहते है तो नीचे दिये गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर मे कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करेंगे और गूगल पर WhatsApp Web टाइप करके सर्च करेंगे। पहले ही नंबर पर WhatsApp Web की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी। उसपर क्लिक करेंगे या आप सीधा इस लिंक web.whatsapp.com पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर एक नया यूजर इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमे एक बड़ा QR code बना हुआ दिखाई देगा। इस QR code को मोबाइल के व्हाट्सएप एप्लीकेशन मे मौजूद QR code scanner से स्कैन करना होगा।
  • अब अपने स्मार्टफोन मे व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करने पर सबसे ऊपर, दायें तरफ 3 बिन्दु (थ्री डॉट) दिखाई देगा। उसपर क्लिक करेंगे और फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही व्हाट्सएप की पूरी सेटिंग आ जाएगी। सबसे ऊपर आपका प्रोफ़ाइल फोटो और नाम दिखाई देगा, जस्ट उसी के सामने एक छोटा सा QR code दिखाई देगा। उस पर क्लिक करेंगे। 
  • ऊपर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें से दूसरा ऑप्शन यानी Scan Code पर क्लिक करेंगे। अब आपके मोबाइल में व्हाट्सएप स्कैनर चालू हो जाएगा। इसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर स्क्रीन मे खुले WhatsApp QR code को स्कैन करेंगे।
  • QR code स्कैन करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर “Device login code detected” का मैसेस एक मैसेज आ जायेगा। व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप में लॉगिन करने के लिए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके सामने Link a device का एक बटन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करेंगे और फिर Use mobile data पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर दोबारा से व्हाट्सएप स्कैनर ओपन हो जाएगा।
  • इसी स्कैनर से लैपटॉप या कंप्यूटर मे दिख रहे QR code को स्कैन करेंगे। QR code स्कैन करते ही आपके व्हाट्सएप के सभी मैसेज लैपटॉप या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे।

Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में लॉगिन व्हाट्सएप को लैपटॉप या कंप्यूटर से भी लिंक करके यूज कर सकते है और साथ मे WhatsApp Web का एक Shortcut create करके लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर लगाकर सीधा व्हाट्सएप को ब्राउज़र में ओपन कर सकते है।

WhatsApp Web Ka Shortcut Kaise Banaye

लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर व्हाट्सएप वेब को ओपन करने का शॉर्टकट बनाने के लिए नीचे दिये गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • व्हाट्सएप वेब को लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर लाने के लिए क्रोम ब्राउज़र के किसी एक टैब में WhatsApp Web को ओपन करेंगे और उसी टैब के पेज पर राइट कॉर्नर मे “थ्री डॉट” का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करेंगे।
  • थ्री डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे, जिसमे से more tools के अंतर्गत Create shortcut पर क्लिक करेंगे और फिर Create के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर WhatsApp Web का एक शॉर्टकट आइकॉन आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप वेब को सीधा ब्राउज़र में ओपन कर सकते है। 

WhatsApp Web Ka Shortcut Kaise Banaye – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर व्हाट्सएप वेब का शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं और उसपर क्लिक करके आप व्हाट्सएप को सीधा ब्राउज़र में ओपन कर सकते है।

व्हाट्सएप वेब में सपोर्ट न किये जाने वाले फीचर्स

  • व्हाट्सएप वेब से अपना लाइव लोकेशन शेयर नहीं कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप वेब में पेमेंट्स नहीं कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप वेब में किसी भी न्यू कॉन्टैक्ट नंबर को ऐड नहीं कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप वेब में चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप वेब में पुराने चैट की हिस्ट्री नहीं चेक कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप वेब में ब्रॉडकास्ट लिस्ट नहीं बना सकते हैं।

Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – Video Tutorial

Credit:WhatsApp

Conclusion

हमने आप सभी कंप्यूटर और लैपटॉप यूज़र्स को स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और विस्तृत प्रक्रिया के साथ डिटेल्स में बताया कि Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? ताकि आप आसानी से अपने-अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप को लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। 

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment