- Advertisement -

मोबाइल से Jio Number की Call History निकालें: Jio Call History Kaise Nikale – 2024

- Advertisement -

मोबाइल फोन में My Jio App का यूज़ करके आप भी निकाल सकते है किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स। Jio Call History Kaise Nikale जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

कई बार हमें किसी कारण की वजह से अपने फ़ैमिली मेम्बर या अपने किसी जानकार की Call History निकालने की जरूरत पड़ जाती है कि वह किस-किस से बातें करते हैं और कितनी देर तक बातें करती हैं। तो ऐसे मे आप उसकी Call Details या Call History बड़ी सरलता से निकाल सकते हैं।

- Advertisement -

वैसे तो लगभग सभी सिम कंपनियों की Call History आसानी से निकाली जा सकती है लेकिन वर्तमान मे ज्यादातर लोग Jio Sim ही यूज़ कर रहे हैं और अगर आप Jio का सिम का यूज़ करते हैं तो आप पिछले 6 महीनों की Call Details निकाल सकते हैं।

नोट: आप केवल Jio Number की Outgoing Call Details ही निकाल सकते हैं, क्योंकि Jio ने कुछ साल पहले ही Incoming Call Details निकालने की सुविधा हटा दिया है।

आइये अब आपके कुछ सवाल Jio Call History Kaise Nikale, Jio Number Ki Call History Kaise Nikale, Jio Sim Ki Call Details Kaise Nikale, 6 Months Ki Call Details Kaise Nikale, Jio Call History Kaise Nikale Online, Jio Call History Kaise Nikale 2024, Jio Call History Last 6 Months आदि के बारे में जानते है।

Jio Call History Kaise Nikale

जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने का सबसे आसान और जेन्युइन तरीका नीचे निम्नलिखित स्टेप्स में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप भी Jio Number की Call Details निकाल सकते है।

  • जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मे My Jio App को इनस्टॉल करेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक play.google.com/myjio पर क्लिक करके My Jio App को इनस्टॉल कर लेंगे।
  • एप्लिकेशन इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करेंगे इसके बाद जिस भी Jio Number की Call History निकालना चाहते हैं उसे यहां पर एंटर करेंगे। फिर नीचे Login के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपने ऊपर जो भी मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर एक OTP सेंड किया जाएगा। OTP डालकर Submit OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आप My Jio App मे लॉगिन हो जाएंगे। ऐप मे लॉगिन होते ही आपसे कुछ Permission माँगा जायेगा जिसे आपको Allow कर देना है। इसके बाद आपके सामने My Jio App का डैशबोर्ड सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा।
  • My Jio App के डैशबोर्ड पर नीचे, दायें तरफ कॉर्नर में 3 लाइन (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे से आप Statement के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है।
  • Select Period: इसके अंतर्गत 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।
    1. 7 Days: 7 दिन की Call History निकालने के लिए इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
    2. 15 Days: 15 दिनों की Call History निकालने के लिए इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
    3. 30 Days: 30 दिनों की Call History निकालने के लिए इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
    4. Custom Dates: 6 महीनों की Call History निकालने के लिए इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। लेकिन एक बार में अधिकतम 30 दिनों का ही Call History निकाल सकेंगे यानी 6 महीनों की Call Details 6 बार में निकाल पाएंगे।
  • Select Option: इसके अंतर्गत 3 ऑप्शन दिखाई देंगे।
    1. E-mail Statement: यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके रजिस्टर Email Id पर Call History प्राप्त होगा।
    2. Download Statement: इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपने मोबाइल फोन में Jio Call History को PDF के रूप मे डाउनलोड कर सकते हैं।
    3. View Statement: इसे सेलेक्ट करके आप सिर्फ Online Jio Call History को देख सकते हैं।
  • जैसा कि हम Jio Number की Call History को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए Download Statement के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे और नीचे Download Statement के ब्लू बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल फोन मे Jio Number की Call History, एक PDF फ़ाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी और फिर आपके मोबाइल फोन में उपलब्ध PDF Reader Application को चुनकर Jio Call History PDF को ओपन करेंगे।
  • PDF ओपन होते ही आपके सामने Jio Number की पूरी Outgoing Call History दिख जाएगी। किस नंबर पर कितने देर तक बात हुई है, कितनी बजे से कितने बजे तक बात हुई है। ये सारी डिटेल्स आप इस Jio Call History मे देख सकते है।

Jio Call History Kaise Nikale – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Jio Number की Outgoing Call History चेक कर सकते हैं।

क्या किसी भी जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाली जा सकती है?

नहीं, आप किसी और व्यकित के जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल सकते हैं, क्योंकि किसी भी जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए My Jio App में Login करना होगा और लॉगिन करने के लिए Jio Number एवं जिओ नंबर पर भेजी गई OTP की जरूरत पड़ेगी। बिना OTP के आप कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते हैं।

कितने दिनों की कॉल हिस्ट्री निकाली जा सकती है?

यदि आप अपने जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है तो आप My Jio App के माध्यम से 7 दिन, 15 दिन, 30 दिन और 180 दिनों तक की पुरानी कॉल डिटेल्स को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

हमने आप सभी जिओ सिम यूजर्स को My Jio App के माध्यम से सरल और सुरक्षित तरीकों के साथ Jio Call History Kaise Nikale? इसकी जानकारी डिटेल्स में प्रदान की है। ताकि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर Jio Number की Call History निकाल सकें और इसका लाभ उठा सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Jio Call History Kaise Nikale” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से संबन्धित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment