- Advertisement -

कम्प्यूटर/लैपटॉप में Hard Disk Ka Partition Kaise Kare – जानें सिर्फ 2 मिनट में

- Advertisement -

सिर्फ 5 मिनट के अन्दर आप किसी भी लैपटॉप या कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क का पार्टीशन कर सकते हैं। Computer/Laptop Me Hard Disk Ka Partition Kaise Kare जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

जब आप एक नया PC असेम्बल करते है या किसी शॉप से खरीदते हैं तो आमतौर पर उसमे केवल C Drive का एक पार्टीशन मौजूद होता है जिसमे कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल रहता है। अगर आप अपने कम्प्यूटर में कोई भी डाटा जैसे कि File, Photo, Video और Documents को C Drive में रखते हैं तो आपका सभी Data Unsecure रहता है।

- Advertisement -

क्योंकि, जब कभी भी कम्प्यूटर या लैपटॉप के Windows OS में कोई प्रॉब्लम होती है या किसी कारणवश Windows OS करप्ट हो जाता है तो ऐसे में आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में दोबारा से Windows OS इनस्टॉल करना पड़ता है। विंडोज इनस्टॉल करते समय C Drive को Formet करना पड़ता है जिससे C Drive में रखा हुआ डाटा डिलीट हो जाता हैं। इसलिए अपने किसी भी जरूरी डाटा को C Drive में न रखें बल्कि Hard Disk का पार्टीशन करके किसी दूसरे Drive में रखें ताकि आपका Data Safe & Secure रहे।

आपकी जानकारी के लिए बता हूँ कि कम्प्यूटर या लैपटॉप में हार्ड ड्राइव का पार्टीशन करना काफी आसान व सरल है जिसे आप सिर्फ 5 मिनट के अन्दर कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि Computer/Laptop Me Hard Disk Ka Partition Kaise Kare?

Hard Disk Ka Partition Kaise Kare

किसी भी लैपटॉप या कम्प्यूटर में Hard Disk Ka Partition Kaise Kare जानने के लिए नीचे दिए गये निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप के Desktop Screen पर जायेंगे। इसके बाद This PC के आइकॉन पर Right Click करेंगे और फिर Manage पर क्लिक करेंगे।
  • स्क्रीन पर एक Computer Management का पॉप-अप विंडो ओपन होगा। नीचे Left Side में आपको Disk Management का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करेंगे।
  • आपके Computer या Laptop में Hard Disk के जितने भी Partition होंगे वो यहाँ पर शो हो जायेंगे। अब आप जिस भी Drive का Partition करना चाहते हैं उस पर Right Click करेंगे और Shrink Volume पर क्लिक करेंगे।
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा “Enter the amount of space to shrink in MB” यानी New Drive का Size आप क्या रखना चाहते हैं उसे MB में Enter करेंगे। जैसे की नीचे टेबल में दर्शाया गया है। इसके बाद Shrink पर क्लिक करेंगे।
MB (Megabyte)GB (Gigabyte)
1024 MB1GB
10240 MB10 GB
20480 MB20 GB
30720 MB30 GB
40960 MB40 GB
51200 MB50 GB
61440 MB60 GB
71680 MB70 GB
81920 MB80 GB
92160 MB90 GB
102400 MB100 GB
MB to GB
  • नीचे एक New Drive बनकर तैयार हो जायेगा जिसपर काले रंग की पट्टी और Unallocated  लिखा है। इसपर Right Click करेंगे और New Simple Volume के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो ओपन हो जायेगा। इसमें 3 विकल्प मिलेंगे जिसमे से आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इतने करने के बाद लगातार तीन बार Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद सीधे Finish पर Click करेंगे।
  • इस सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करने के बाद आपके Hard Disk का Partition बन कर तैयार हो जायेगा। जिसे देखने के लिए “This PC” पर क्लिक करेंगे, तो यहाँ पर एक New Drive का Partition आ जायेगा।

Computer/Laptop Me Hard Disk Ka Partition Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को करके आप बिना किसी परेशानी के अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में हार्ड डिस्क का पार्टीशन करके अलग-अलग ड्राइव बना सकते हैं और अपने डाटा को सुरक्षित व सिस्टमैटिक तरीके से संग्रहीत कर सकते हैं।

हार्ड डिस्क का पार्टीशन क्यों बनाना चाहिए?

  1. डाटा को ढूंढने में आसानी होती है।
  2. अलग-अलग तरह के Data को अलग-अलग Drive में Organise कर सकते हैं।
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो जानें पर Data Loss होने खतरा कम हो जाता है।

Conclusion

हमने आप सभी कम्प्यूटर और लैपटॉप यूज़र्स को पूरी प्रक्रिया के साथ सरल व सुरक्षित तरीके से बताया कि Hard Disk Ka Partition Kaise Kare? ताकि आप सिर्फ 5 मिनट के अन्दर किसी भी लैपटॉप या कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क का पार्टीशन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Computer/Laptop Me Hard Disk Ka Partition Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment