Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare – जानें सबसे बेस्ट तरीका 2024

सिर्फ 2 मिनट में अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी गाड़ी की डिटेल्स निकाले। जानें Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare सबसे आसान और सुरक्षित तरीका।

अक्सर किसी दुर्घटना या अन्य आपातकालीन परिस्थियों में गाड़ी और गाड़ी के मालिक का पता लगाना बहुत जरूरी होता है जिससे उसका नाम और पता मिल सके। अगर कोई आपकी गाड़ी ठोक के भाग जाता है तो उसके गाडी नंबर से आप उसका नाम और गाड़ी की डिटेल्स निकल सकते हैं।

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर यानी Vehicle Number से आप बड़ी आसानी से किसी भी गाड़ी की पूरी डिटेल्स निकाल सकते हैं और साथ में गाड़ी के मालिक (Owner) का भी नाम भी पता कर सकते हैं। तो चलिए डिटेल्स में जानते हैं कि Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare.

Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam ऑनलाइन चेक करने के लिए एक नहीं बल्कि 2 सबसे बेस्ट और ऑफिसियल तरीके है जिसकी सहायता से आप सिर्फ 2 मिनट के अन्दर किसी भी गाड़ी और गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त सकते हैं।

  1. Officia Website के माध्यम से
  2. mParivahan App के माध्यम से

Website Se Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी और उसके मालिक की डिटेल्स ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में किसी भी एक ब्राउज़र में परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in को Open करेंगे।
  • वेबसाइट का होम-पेज ओपन होने के बाद मेनू बार में “Informational Services” के अंतर्गत ड्रॉपडाउन मेनू में कई ऑप्शन खुलेंगे, जिसमे से आप Known your Vehicle Details पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आपने इस Parivahan Portal पर पहले से अकाउंट बनाया हुआ है तो मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करेंगे, और अगर आपने अभी तक इस परिवहन पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया हैं तो आप नीचे “Create Account” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • स्क्रीन पर एक New User Registration का फॉर्म ओपन होगा, जिसमे अपना एक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और नीचे Captcha Code को भरेंगे। इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर एक OTP भेजा जायेगा। OTP डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर अपना नाम और नीचे 6 अंको का पासवर्ड एंटर करेंगे। इसके बाद Save बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक THANK YOU का मैसेज आ जायेगा, यानी आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है। इसके बाद Back to Vehicle search पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके स्क्रीन पर CITIZEN LOGIN का पेज ओपन हो जायेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन करते समय जो पासवर्ड सेट किया है उसे एंटर करेंगे। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP डालेंगे। इसके बाद Verify पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप जिस भी गाड़ी की डिटेल्स निकलना चाहतें हैं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर (नंबर प्लेट वाला नंबर) डालेंगे और नीचे Verification Code को भरेंगे। इसके बाद Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करने के बाद गाड़ी (वाहन) की सम्पूर्ण डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। जैसे कि गाड़ी के मालिक का नाम, इंश्योरेंस डिटेल्स, गाड़ी की कंपनी, गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन डेट आदि जानकारी आ जाएगी।

Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी और गाड़ी मालिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

App Se Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी और उसके मालिक की डिटेल्स mParivahan App के माध्यम से चेक करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

  • किसी भी गाड़ी की डिटेल्स निकलने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर से mParivahan App को इनस्टॉल करेंगे या आप फिर सीधा इस लिंक mParivahan.app पर क्लिक करेंगे।
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करेंगे तो मोबाइल स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि आपने mParivahan ऐप पर पहले से रजिस्टर किया हुआ है तो आप Sign in करेंगे। अगर आपने अभी तक mParivahan एप्लीकेशन पर रजिस्टर नहीं किया हुआ हैं तो आप Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • mParivahan ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपना State (राज्य) सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Name और Mobile Number दर्ज करेंगे। नीचे 6 अंको का MPIN सेट करेंगे और लास्ट में Email ID डालकर Submit पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपना Mobile Number दोबारा से दर्ज करेंगे। इसके बाद Generate MPIN पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP एंटर करेंगे। इसके बाद Verify के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर आपको 6 अंको का एक नया Security MPIN बनाना होगा। MPIN बनाने के बाद Submit पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपको mParivahan ऐप मे Sign in करना होगा। Sign in करने के लिए अपना Mobile Number और आपने जो 6 अंको का Security MPIN सेट किया है उसे एंटर करेंगे। इसके बाद Sign in with MPIN पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करने के बाद आप सफलतापूर्वक mParivahan ऐप में Sign in हो जायेंगे। अब आप जिस भी गाड़ी की डिटेल्स निकलना चाहतें हैं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे और Vehicle सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Search icon पर क्लिक करेंगे।
  • गाड़ी (वाहन) की सम्पूर्ण डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। जैसे कि गाड़ी के मालिक का नाम, इंश्योरेंस डिटेल्स, गाड़ी की कंपनी, गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन डेट आदि जानकारी आ जाएगी।

Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से mParivahan App के जरिये बिलकुल फ्री में ऑनलाइन ही किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी और गाड़ी मालिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

हमने आप सभी वाहन चालको को केवल गाड़ी के नंबर से गाड़ी और गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करने के 2 सबसे बेस्ट और सरल तरीकों के बारे में बताया। ताकि आप सभी बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी गाडी की जानकारी प्राप्त कर सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Gaadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment