- Advertisement -

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare: जानें सबसे आसान तरीका – 2024

- Advertisement -

गूगल इनपुट टूल की मदद से अब हिंदी टाइपिंग करना हुआ और भी आसान। Computer Me Hindi Typing Kaise Kare इस कम्पलीट गाइड में जानें हिंदी टाइपिंग करने का सबसे आसान तरीका।

आज के टाइम में हिंदी टाइपिंग आना बहुत जरूरी है क्योंकि काफी सारे ऐसे काम होते हैं जो बिना हिंदी टाइपिंग के नहीं हो सकते हैं जैसे कि हिंदी में ब्लॉग लिखना, स्कॉलरशिप का फॉर्म ऑनलाइन करना, हिंदी में आय, जाति और निवास ऑनलाइन करना, एमएस वर्ड के अंतर्गत हिंदी में कोई मेटर टाइप करना, हिंदी में चैटिंग करना आदि।

- Advertisement -

जिस कीबोर्ड से इंग्लिश टाइपिंग की जाती है उसी कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग भी की जाती है। लेकिन अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है और अभी तक आपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग नहीं सीखा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि गूगल का एक ऐसा टूल है जिसकी हेल्प से आप कंप्यूटर या लैपटॉप में जो भी वर्ड इंग्लिश में टाइप करेंगे वो ऑटोमैटिक हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा। जैसे, “Computer Me Hindi Typing Kaise Kare” टाइप करेंगे तो वह ऑटोमैटिक हिंदी में “कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे” हो जायेगा।

इस गूगल टूल को इनस्टॉल करने के बाद आप इसे बिना इन्टरनेट के भी यूज कर सकते हैं और हिंदी टाइपिंग का अनुभव ले सकते हैं। इस गूगल टूल सॉफ्टवेयर को Macbook और Windows दोनों सिस्टम में यूज कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें।

  • लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले गूगल पर “Google input tool google drive” टाइप करके सर्च करेंगे तो Google Drive की ऑफिसियल वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाएगी। उसपर क्लिक करेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक googleinputtools.zip पर क्लिक करेंगे।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
  • इतना करने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर Google hindi input setup का Zip फाइल आ जायेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर दाएं ओर डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करेंगे।
  • Zip फाइल डाउनलोड होने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप में File Explorer (Win + E) खोलेंगे और फिर Download पर क्लिक करेंगे तो आपको वो Zip फाइल मिलेगी। अब Zip फाइल को Extract करना होगा जिसके लिए माउस का राईट बटन प्रेस करेंगे और Extract All पर क्लिक करेंगे।
  • Zip फाइल को Extract करते ही उसी नाम का एक और फोल्डर स्क्रीन पर आ जायेगा। अब इस फोल्डर को ओपन करेंगे तो इसमें Google Input Hindi और Google Input Tools दोनो टूल मिलेंगे।
  • अब इन दोनों टूल को बारी-बारी से इन्स्टॉल करेंगे। Google Input Tools को इन्स्टॉल करने के लिए इसपर राईट क्लिक करेंगे और Run as administrator पर क्लिक करेंगे।
  • टूल इन्स्टॉल होने के बाद एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी। इसमें No, I will reboot later चुनेंगे और Finish बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब दूसरा यानी Google Input Hindi को इन्स्टॉल करने के लिए इसपर राईट क्लिक करेंगे और Run as administrator पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें भी No, I will reboot later को चुनेंगे और Finish बटन पर क्लिक करेंगे। इतना करने के बाद दोनों टूल सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो चुके हैं।
  • लास्ट स्टेप में अपना कंप्यूटर या लैपटॉप को Restart करेंगे। ऐसा करने के लिए Window बटन प्रेस करेंगे और फिर Power ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Restart पर क्लिक करेंगे और कुछ मिनटों का इंतजार करेंगे जब तब लैपटॉप या कंप्यूटर ऑन नहीं हो जाता है।
  • हिंदी मे टाइपिंग करने के लिए पहले Google Input Tool को Activate करना होगा, जिसके लिए Taskbar के दाई ओर, पहले से Language bar मे एक भाषा सेलेक्ट हुआ दिखाई देगा। इसपर क्लिक करके Hindi – Google Input Tools को चुनेंगे। यदि कहीं पर आपको केवल इंग्लिश टाइपिंग की जरूरत पड़ती है तो उसे यहीं से बदल सकते हैं या कीबोर्ड से Alt + Shift प्रेस करके भी Language Change कर सकते हैं।
  • अब बारी आती है हिंदी टाइपिंग की। अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जो भी वर्ड इंग्लिश में टाइप करेंगे वो ऑटोमैटिक हिंदी में कन्वर्ट होता रहेंगा। इस टूल का इस्तेमाल आप MS Word, Notepad, Online Form Fill, Excel, Browser, WhatsApp Web, Search bar आदि जैसे जगहों पर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं बिना हिंदी टाइपिंग सीखें।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल हिंदी इनपुट टूल इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर बिना इन्टरनेट के हिंदी भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं।

इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

यदि आपको इंग्लिश टाइपिंग आती है लेकिन हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो आप बिना हिंदी टाइपिंग सीखें, इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इसके लिए गूगल से Google Input Tool डाउनलोड करेंगे और अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेंगे। इसके बाद आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में जो भी वर्ड इंग्लिश में टाइप करेंगे वो ऑटोमैटिक हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।

इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखें?

इंग्लिश टाइपिंग सिखने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए और उसमे Typing Master नाम का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लें। यह सॉफ्टवेयर कीबोर्ड पर ऊँगली रखने का पोजीशन बताता है। इस सॉफ्टवेयर में इंग्लिश टाइपिंग की प्रैक्टिस के लिए 12 Lessons मिलते हैं। इन 12 Lessons की प्रैक्टिस कम्पलीट करने के बाद आप इंग्लिश टाइपिंग करना सीख जायेंगे। जितना ज्यादा आप इंग्लिश टाइपिंग की प्रैक्टिस करेंगे उतनी ही आपकी स्पीड तेज़ होगी।

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – Video Tutorial

Conclusion

हमने आप सभी कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को बिना हिंदी टाइपिंग सीखें, हिंदी भाषा में टाइपिंग करने का सबसे बेस्ट तरीका बताया है ताकि आप बड़ी सरलता से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकें और इस गूगल हिंदी इनपुट टूल का लाभ उठा सकें।

आशा करता हूँ कि ये पोस्ट “Computer Me Hindi Typing Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई भी प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment