- Advertisement -

Bootable Pendrive Kaise Banaye: सिर्फ 2 मिनट में – 2024

- Advertisement -

आइये स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस के साथ जानते हैं कि आप सिर्फ 2 मिनट में Bootable Pendrive कैसे बना सकते है? बिना किसी परेशानी के Bootable Pendrive Kaise Banaye चलिए जानते  हैं।

जानें Bootable Pendrive Kaise Banaye, इसकी पूरी प्रक्रिया को समझे और

- Advertisement -

यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो चूका है या आपका कंप्यूटर हैंग कर रहा है और आप चाहते है अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में दोबारा से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल या रिप्लेस करना, तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक Bootable pendrive बनाना होगा।

बूटेबल पेनड्राइव बनाकर आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि बूटेबल पेन ड्राइव बनाना काफी आसान है। लेकिन अगर आप बूटेबल पेनड्राइव बनाना नहीं जानते हैं तो चलिए पूरी जानकारी के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि 2024 में Bootable Pendrive Kaise Banaye

बूटेबल पेनड्राइव बनाने हेतु जरूरी चींजे

  1. आपके पास एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
  2. 8GB का पेनड्राइव होना चाहिए।
  3. कम से कम 5 GB डाटा पैक होना चाहिए ISO फाइल डाउनलोड करने के लिए।
  4. पेन ड्राइव की जगह आप मेमोरी कार्ड का यूज़ नहीं कर सकते हैं।

नोट: जब आप पेनड्राइव को बूटेबल बनायेंगे तो पेनड्राइव में स्टोर पूरा डाटा डिलीट हो जायेगा। इसलिए पेनड्राइव में स्टोर डाटा को किसी दुसरे डिवाइस में सेव कर लें।

Bootable Pendrive Kaise Banaye

Bootable Pendrive बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में एक ISO file डाउनलोड करनी होगी, जिसका साइज़ 5GB के आस-पास होता है। अगर आप इस ISO file को कम्प्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करते हैं तो ऐसे में ये ISO file डाउनलोड होने में 5GB से अधिक डाटा यूज़ होता है। 

यदि आपके पास लिमिटेड डाटा है तो इस ISO file को आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है ऐसा करने से आपके मोबाइल डाटा का यूज़ केवल ISO file के साइज़ जितना होता है। डाउनलोड होने के बाद इस ISO file को अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में डाटा केबल के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते  हैं।

ISO File (Windows 10) Download Kaise Kare

आइये जानते हैं पूरी जानकारी और कम्पलीट प्रोसेस के साथ कि विंडोज की ISO File डाउनलोड कैसे करें? सबसे आसान और सरल तरीके से-

  • Windows के किसी भी वर्जन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे या आप सीधा इस लिंक www.microsoft.com पर क्लिक करेंगे विंडोज के किसी भी वर्जन को डाउनलोड करने के लिए।
  • अब Download tool now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो media creation tool डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा, जिसका साइज़ 80Mb के आस-पास होता है। media creation tool डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करेंगे।
  • media creation tool इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करेंगे तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पॉपअप विंडो ओपन हो जायेगा। इसके बाद आप Licence terms को  Accept करेंगे।
  • आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर what do you want to do? के अंतर्गत दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आप दूसरा यानी create installation media (USB flash…।।) For another PC के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपको Language, Architecture and Edition को सेलेक्ट करना होगा-
  • Language: इसमें आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करेंगे।
  • Edition: इसमें Windows 10 सेलेक्ट करेंगे।
  • Architecture: इसमें आप bit सेलेक्ट करेंगे कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप कितने bit का है जैसा कि हम इसमें 64 bit को सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Choose which media to use के अंतर्गत दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे से आप दूसरा यानी ISO File को choose करेंगे। इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहां पर Location choose करेंगे कि Windows डाउनलोड होने के बाद आप इसको कहाँ रखना चाहते हैं। लोकेशन choose करने के बाद नीचे Save बटन पर क्लिक करेंगे। 
  •  इसके बाद Windows10 ISO File डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी। जितनी तेज़ आपकी इन्टरनेट स्पीड रहेगी उतनी ही जल्दी ये ISO File डाउनलोड होगी। 
  • Windows 10 ISO File डाउनलोड होने के बाद आप नीचे Finish बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपने जहां पर भी  Windows 10 ISO File का लोकेशन choose किया था वहीं पर ये ISO File सेव हो जाएगी।

यदि आप डायरेक्ट Chrome Browser से Windows के ISO File को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

हमने पहले स्टेप को कम्पलीट कर लिया है जिसमे हमने जाना कि Windows 10 ISO File Download Kaise Kare, इसके बाद अब आपको दुसरे स्टेप को फ़ॉलो करना होगा जिसमे आपको एक Rufus नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।

Rufus Software Download Kaise Kare

Rufus एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग करके आप पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं यह एक सबसे बेहतरीन बूटिंग सॉफ्टवेयर है। आइये जानते हैं पूरी जानकारी और कम्पलीट प्रोसेस के साथ Rufus Software Download Kaise Kare? सबसे आसान और सरल तरीके से

  • Rufus Software Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर Rufus टाइप करके सर्च करेंगे, तो सबसे ऊपर Rufus की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी। या आप सीधा इस लिंक https://rufus.ie/ पर क्लिक करके Rufus के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • Rufus की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे, तो डाउनलोड के अंतर्गत Rufus के कई वर्शन दिखाई देंगे, जिसमे से पहले ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।
  • इस Rufus Software का साइज़ 1Mb के आस-पास होता है। सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल कर लेंगे।

Rufus Software Se Bootable Pendrive Kaise Banaye

  • अब हम Rufus सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे। सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरीके का दिखाई देगा।
  • सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद कम से कम 8GB साइज़ वाले Pendrive को कम्प्यूटर या लैपटॉप में attach करेंगे।
  • Device: जैसे ही आप पेन ड्राइव को अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में attach करेंगे तो यह उसे ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा।
  • Boot Selection: इसके अंतर्गत हम Disk or ISO file को choose करेंगे।
  • Select: कम्प्यूटर में आपने जहां Windows 10 ISO File को डाउनलोड करके सेव किया था वहां से Select करके Open करेंगे।
  • Image Option: इसके अंतर्गत दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से पहला यानी Standard Windows Installation के ऑप्शन को choose करेंगे।
  • अब हम Start बटन पर क्लिक करेंगे तो Bootable Pendrive बनना शुरू हो जाएगी और यहां पर कुछ मिनटों का इन्तजार करेंगे जब तक यह प्रोसेस कम्पलीट नहीं हो जाता है।  
  • Bootable Pendrive बनने का Status कम्पलीट होने के बाद नीचे Close के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपका पेन ड्राइव Bootable Pendrive बन जायेगा। 

अब आपकी Bootable Pendrive रेडी हो चुकी है जिसकी हेल्प से आप किसी भी लैपटॉप या कम्प्यूटर में बड़ी आसानी से Windows 10 Install कर सकते हैं।

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Bootable pendrive kaise banaye पसंद आई होगी और Bootable pendrive बनाने के विषय में रीडर को पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी जिसकी हेल्प से वह स्वयं बूटेबल पेन ड्राइव बना पाएंगे।

यदि इस पोस्ट Bootable Pendrive Kaise Banaye से रिलेटेड आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Leave a Comment