UPPCL Bijli Ka Bill Check Kaise Kare: जानें सबसे आसान तरीका – 2024

अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से सबसे सरल और सुरक्षित तरीके के साथ सीखें कि Online Bijli Ka Bill Check Kaise Kare?

बिजली सप्लाई करने वाली सभी कम्पनियाँ अपने उपभोक्ताओं के लिए हर महीने बिजली का बिल मीटर में चले रीडिंग के अनुसार जनरेट करती हैं और इस जनरेट हुए बिल का अमाउंट चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करती हैं। लेकिन ज्यादातर लोगो को इस सुविधा के बारे में पता ही नहीं है कि Bijli Ka Bill Check Kaise Kare

UPPCL यानी “उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” एक सरकारी संस्था है जो बिजली का उत्पादन करती है और उत्तर-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई का काम करती है। इस संस्था द्वारा एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसकी हेल्प से आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं और यहीं से जमा भी कर सकते हैं।

आपके घर के बिजली बिल का टोटल अमाउंट कितना है इसे चेक करना काफी आसान है। मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप का उपयोग करके आप बड़ी सरलता और सुरक्षा के साथ ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको बिजली बिल चेक करने की जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि 2025 में Bijli Ka Bill Check Kaise Kare इसके बारे में हम डिटेल्स में जानेंगे।

बिजली बिल चेक करने के लिए कुछ मुख्य जरूरतें

  1. बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Bijli Ka Bill Check Kaise Kare

बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन बिजली का बिल आसानी से चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • उत्तर-प्रदेश में बिलजी का बिल चेक करने के लिए गूगल पर UPPCL Online टाइप करके सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर “उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी। उसपर क्लिक करेंगे या फिर आप सीधा इस लिंक uppclonline.com पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके सामने “उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” का ऑफिसियल पोर्टल ओपन हो जायेगा। अब Select District के अंतर्गत अपने जिले का नाम चुनेंगे तो नीचे Distrcit के सेक्शन में आपके जिले का नाम आ जायेगा।
  • Account No. के सेक्शन में अपने इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का अकाउंट नंबर डालेंगे। यदि अकाउंट नंबर नहीं पता है तो सामने आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद छवि में दिखाए गए अंको को जोड़कर (जैसे 2+4=6) सामने बॉक्स में दर्ज करेंगे । इसके बाद View बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके सामने बिजली बिल की जानकारी आ जाएगी, जिसमे इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, जिसके नाम पर इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन है उनका नाम, Due Date यानी बिजली बिल जमा करने के अंतिम तारीख, टोटल बिजली बिल का अमाउंट जैसे आदि डिटेल्स ऊपर फोटो में देख सकते हैं।

Bijli Ka Bill Check Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी बिजली उपभोकता बड़ी सरलता और सुरक्षा के साथ बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। इसके आलावा अगर आपको बिजली बिल जमा करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Bijli Bill Jama Kaise Kare

यदि आप बिजली का बिल चेक करने के साथ-साथ ऑनलाइन जमा भी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।

  • बिजली बिल चेक करने के साथ-साथ उसे यहीं से जमा भी कर सकते हैं। यदि आप बिजली बिल का पूरा पेमेंट करना चाहते हैं तो Payment Type के सेक्शन में Due Bill/Excess Amount के ऑप्शन को चुनेंगे। अगर आप आये हुए बिजली बिल का 25% हिस्सा जमा करना चाहते हैं तो Payment Type के सेक्शन में दूसरा यानी Part Payment (Minimum Rs. 100/25% of payable amount in case of temp disconnected) के ऑप्शन चुनेंगे। इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद बिजली कनेक्शन की कुछ डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी। बिल का भुगतान करने के बाद बिल रिसीप्ट पाने के लिए अपना ईमेल आईडी दर्ज करेंगे। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर, बिल नंबर, अमाउंट और कनेक्शन जिसके नाम पर है उनका नाम आ जायेगा। इसके बाद पेमेंट गेटवे चुनेंगे और नीचे Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • बिजली बिल का भुगतान करने के लिए स्क्रीन पर कई ऑप्शन मिलेंगे। जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे और Make Payment पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही स्क्रीन पर बिल डेस्क ओपन हो जायेगा। जहाँ पर आप इस QR code को किसी भी UPI एप्लीकेशन से स्कैन करके पेमेंट को कम्पलीट करेंगे।
  • बिजली बिल का पेमेंट कम्पलीट होते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अकाउंट नंबर, बिल नंबर, डिवीज़न नेम, बिल अमाउंट, पेमेंट डेट और साथ में रिसीप्ट नंबर जैसी डिटेल्स रहेंगी।

UP Bijli Ka Bill Check Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप बड़ी सरलता से अपने घर के बिलजी का बिल ऑनलाइन बिलकुल फ्री में निकाल सकते हैं और ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं।

Conclusion

हमने आप सभी उत्तर-प्रदेश के बिजली उपभोकाओं को पूरी जानकारी और विस्तार प्रक्रिया के साथ डिटेल्स में बताया कि UP Bijli Ka Bill Check Kaise Kare? ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकें और साथ बिजली बिल का भुगतान भी कर सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “UP Bijli Ka Bill Check Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment