अब राशन कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड: Ayushman Card Kaise Banaye – 2024

आयुष्मान ऐप का इस्तेमाल करके आप भी बना सकते है अपना खुद का आयुष्मान कार्ड। Ayushman Card Kaise Banaye जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य लिए ‘आयुष्मान भारत योजना’ यानि प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) चलाई है। यह केंद्र सरकार की एक हैल्थ कवर स्कीम है जिसमे गरीब लोग हर साल 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा सकते है।  

यदि आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई बीमारी होती है तो वो किसी भी सरकारी हॉस्पिटल या कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल मे अपना इलाज फ्री (Free) मे करा सकते है। लेकिन इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। इसलिए हम आपको बताएंगे की Ayushman Card Kaise Banaye?

अगर अभी तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है या आप सभी का नाम ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लिस्ट मे शामिल नहीं है फिर भी आप सभी लोग अपने राशन कार्ड की मदद से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। चलिए पूरी जानकारी के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि Ayushman Card Kaise Banaye?

राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने के रूल

  • BPL राशन कार्ड: आप तभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होंगे जब आपके राशन कार्ड में कम से कम 6 सदस्यों के नाम शामिल होंगे।
  • APL राशन कार्ड: अगर आपका APL राशन कार्ड है तो आपके राशन कार्ड में कम से कम 1 सदस्य के नाम शामिल होना चाहिए।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

यदि आप सभी का नाम ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लिस्ट मे शामिल नहीं है तो आपको आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आयुष्मान एप्लिकेशन

Mobile Se Ayushman Card Kaise Banaye?

राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नीचे दिये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मे Ayushman App को इनस्टॉल करेंगे या आप सीधा इस लिंक play.store/beneficiaryapp पर क्लिक करेंगे।
  • Ayushman App को ओपन करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर Privacy Policy का पेज ओपन हो जाएगा। आप चाहें तो इसे पढ़ भी सकते हैं वर्ना सीधे ACCEPT के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अगले पेज पर LOGIN का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही Login as के सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से पहला यानी Beneficiary वाले ऑप्शन को चुनेंगे। नीचे एक Mobile Number एंटर करेंगे और VERIFY के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद नीचे Enter OTP का ऑप्शन आ जाएगा। OTP डालकर Captcha को भरेंगे और LOGIN के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • Search For Beneficiary के अंतर्गत कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे अपना State (राज्य), Scheme के सेक्शन मे PMJAY और Search By के सेक्शन मे Family id को चुनेंगे। इसके बाद अपना District (जिला) सेलेक्ट करेंगे और नीचे अपना Family Id (राशन कार्ड नंबर) दर्ज करेंगे। अब Search के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके राशन कार्ड मे जीतने भी सदस्य हैं उनकी डिटेल्स यहाँ पर आ जाएगी। इस पेज पर जीतने भी सदस्य दिख रहे उनका आयुष्मान कार्ड आसानी से बना सकते हैं। अब जिसका भी आयुष्मान कार्ड बनाना है उसके नाम पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपको authentication करना होगा जिसमे आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इन चारो मे से किसी एक के माध्यम से authentication कर सकते है। चलिये हम Aadhaar OTP (इस ऑप्शन मे आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए) के माध्यम से authentication करते है। नीचे ऑटोमैटिक आपका आधार कार्ड नंबर आ जाएगा। इसके बाद VERIFY के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने एक Consent का पेज ओपन हो जायेगा। नीचे की तरफ स्क्रोल करके Yes I accepted पर टिक करेंगे। इसके बाद ALLOW पर के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। OTP डालकर VERIFY करेंगे।
  • मोबाइल स्क्रीन पर You have successfully authenticated…. का मैसेज आ जाएगा। अब आपको कुछ देर यहां पर इंतजार करना होगा क्योंकि ऑटोमैटिक ये पेज एक दूसरे पेज पर redirect होगा। 
  • आपके आधार कार्ड पर जो भी डिटेल्स मौजूद होगी वो यहाँ पर fetch होकर आ जाएगी। नीचे की तरफ आपको e-KYC करना पड़ेगा जिसके लिए Aadhaar OTP पर क्लिक करेंगे और VERIFIY के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने Consent का पेज आ जाएगा। नीचे Yes, I accept को टिक (check) करके ALLOW पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। OTP डालकर VERIFY करेंगे।
  • आयुष्मान कार्ड को बनाने के लिए अब अपने मोबाइल फोन से अपनी एक Photo Capture करेंगे। इसके बाद फोटो को अपलोड कर देंगे।
  • अब मोबाइल स्क्रीन को थोड़ा स्क्रोल करेंगे तो आपको Additional Information अंतर्गत एक Mobile Number एंटर करके VERIFY कर लेंगे। नीचे Relation के ऑप्शन मे राशन कार्ड के जो मुखिया है उनसे आपका जो भी संबंध है उसे चुनेंगे। नीचे अपने ADDRESS को भरेंगे। इसके बाद नीचे SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर e-KYC is completed and Ayushman card is ready for Download का मैसेज आ जाएगा। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download Card के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आयुष्मान कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Ayushman Card Kaise Banaye – उपरोक्त सभी स्टेप्स फॉलो करके आप सभी लोग “आयुष्मान भारत योजना” के तहत राशन कार्ड की मदद से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

हमने आप सभी नागरिकों और युवाओं को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत बन रहे आयुष्मान कार्ड की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बना सकें और इसके अंतर्गत हर साल 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा सकें।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Ayushman Card Kaise Banaye” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment