- Advertisement -

जानें आपके Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai: सिर्फ 2 मिनट में पता करें – 2024

- Advertisement -

बढ़ते साइबर क्राइम के इस दौर में आप सभी मोबाइल यूज़र्स को यह पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम रजिस्टर्ड है। हेल्पफुल गाइड और सुरक्षित तरीके से जानें आपके Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai

इंडिया में Department of Telecommunications यानी दूर संचार विभाग ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जहां से आप ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड पर इस समय कितने मोबाइल नंबर चल रहे है।

- Advertisement -

पिछले कुछ सालों मे कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम कार्ड चल रहे थे लेकिन उस व्यक्ति को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जिसके कारण कई बार सिम कार्डो का गलत तरीके से उपयोग किया जाता है।

ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे है। अगर कोई नंबर ऐसा होता है जो आपने नहीं लिया लेकिन वह नंबर आपके के नाम पर चल रहा है तो आप TAFCOP पोर्टल से उसकी रिपोर्ट कर सकते है।

आपके आधार कार्ड पर कितने सिम लिये गए हैं इसे पता करना काफी आसान व सरल है। सिर्फ 5 मिनट के अन्दर घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बिलकुल फ्री में आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर जारी किये गए हैं। चलिए पूरी प्रक्रिया के साथ डिटेल्स में जानते हैं कि Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai

Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai

नीचे दिये गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ 2 मिनट के अन्दर यह पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर चल रहें है।

  • सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप मे कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन करेंगे और गूगल पर Taf Cop Portal टाइप करके सर्च करेंगे तो TAFCOP की ऑफिसियल वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाएगी। उस पर क्लिक करेंगे या आप सीधा इस लिंक tafcop.gov.in पर क्लिक करेंगे
TAFCOP PORTAL
  • अब अपना कोई भी एक मोबाइल नंबर एंटर करेंगे जो आपके नाम पर हो। इसके बाद कैप्चा कोड को भरेंगे और फिर Validate Captcha पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो OTP डालकर Login पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके आधार कार्ड पर जितने सिम लिए गए हैं उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी। मोबाइल नंबर के पहले 2 अंक और लास्ट के 4 अंक ही दिखाई देंगे बाकी बीच के नंबर हाइड रहेंगे सिक्योरिटी उद्देश्य के लिए।

यदि ये सभी नंबर आपके है तो आपको कोई भी एक्शन लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर इन सभी नंबरो मे से कोई नंबर ऐसा है जो आपका नहीं है या आप पहले उपयोग करते थे लेकिन अब उस नंबर को उपयोग नहीं करते हैं तो यहीं से आप उसकी रिपोर्ट कर सकते है। 

मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कैसे करें?

आपके आधार कार्ड पर कोई ऐसा नंबर लिया गया है जो आपका नहीं है। लेकिन उस नंबर का उपयोग कोई अंजान व्यक्ति कर रहा है तो ऐसे मे आप उस नंबर की रिपोर्ट Department of Telecommunications को कर सकते है। नंबर की रिपोर्ट करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें।

  • इनमे से आप जिस नंबर का उपयोग नहीं करते या जो नंबर आपका नहीं है। उसे सेलेक्ट करेंगे तो उसके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि नंबर आपका है और आप इस नंबर का अब उपयोग नहीं करते हैं तो ‘Not Required’ सेलेक्ट करेंगे। अगर नंबर आपका नहीं है तो ‘Not My Number’ को सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद Report बटन पर क्लिक करेंगे।
  • रिपोर्ट सबमिट होते ही 4 अंको की रिक्वेस्ट आईडी जनरेट हो जाएगी। इस रिक्वेस्ट आईडी नंबर के माध्यम से रिपोर्ट किये गए नंबर का स्टेटस चेक सकते है।

Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai – उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड पर रजिस्टर सभी मोबाइल नम्बरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके आधार कार्ड पर कोई फर्जी सिम चल रहा है तो आप उसकी रिपोर्ट दूर संचार विभाग को इस TAPCOF पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

रिपोर्ट किए गए नंबर का स्टेटस कैसे देखें?

रिपोर्ट किए गए नंबर का स्टेटस देखने के लिए नीचे दिये गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • अब दोबारा से आप TAFCOP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे या आप सीधा इस लिंक tafcop.gov.in पर क्लिक करेंगे। वापस से वही मोबाइल नंबर एंटर करेंगे जो आपके नाम पर है। इसके बाद कैप्चा कोड को भरेंगे और फिर Validate Captcha पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो OTP डालकर Login पर क्लिक करेंगे।
  • अब 4 अंको का Request Id Number डालेंगे। उसके बाद Track बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रिपोर्ट का स्टेटस आ जाएगा और अगर आप चाहें तो यहीं से आप रिपोर्ट को कैन्सल भी कर सकते है।

यदि आपके आधार कार्ड पर कोई फर्जी कार्ड एक्टिव है तो उसकी रिपोर्ट आप TAPCOF पोर्टल पर कर सकते हैं। रिपोर्ट किये गए नंबर का स्टेटस इसी पोर्टल से चेक कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने ऊपर विस्तार से प्रदान की है।

एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं?

भारत के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका यूज सरकारी और गैर-सरकारी जगहों पर रजिस्ट्रेशन कराने या ऑनलाइन फॉर्म भरने में किया जाता है। दूर संचार विभाग द्वारा बनाये गए गाइडलाइन्स के अनुसार एक आधार कार्ड पर टोटल 9 सिम खरीद सकते हैं।

Conclusion

हमने आप सभी आधार कार्ड धारकों और मोबाइल यूज़र्स को ऑनलाइन प्रोसेस के साथ डिटेल्स में बताया कि आपके Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai? ताकि आप अपने-अपने आधार कार्ड पर जारी हुए सभी मोबाइल नम्बरों की जानकारी प्राप्त कर सकें। अगर कोई नंबर आपका नही है तो आप उसकी रिपोर्ट भी कर सकते है। साथ में रिपोर्ट किए गए नंबर का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

आशा करता हूँ ये पोस्ट “Aadhaar Card Par Kitne Sim Chal Rahe Hai” आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment