- Advertisement -

Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare: सिर्फ 50 रुपये में – 2024

- Advertisement -

आधार सेंटर या दूसरी जगहों के चक्कर काटे बिना आप अपने मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते हैं सिर्फ 50 रुपये में। Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare जानें पूरी प्रक्रिया।

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यानी Unique Identification Authority of India की तरफ से एक बड़ी अपडेट आई है। अब आप बिना आधार सेंटर जाए, अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

- Advertisement -

आधार कार्ड में ऑनलाइन ऐड्रेस अपडेट कराने का प्रोसेस चेंज हो चुका है। अब अगर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना है तो आपको नया प्रोसेस फ़ॉलो करना होगा। अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से घर बैठे ऑनलाइन Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare जानें इसका कम्पलीट प्रोसेस।

आधार में एड्रेस चेंज कराने हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट
  • बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, बिलजी का बिल, निवास प्रमाण पत्र, पानी का बिल, गैस कनेक्शन बिल, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट आदि। एड्रेस प्रूफ के लिए इसमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।

Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare

घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से आधार कार्ड में ऐड्रेस चेंज कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फ़ॉलो करें।

  • आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कराने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या आप सीधे इस लिंक uidai.gov.in पर क्लिक करके आधार कार्ड की ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते हैं।
  • आपके सामने My Aadhaar का होम पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करेंगे।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर और नीचे कैप्चा कोड भरेंगे। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसपर एक OTP सेंड किया जायेगा। वो OTP नीचे डालेंगे। इसके बाद Login पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर आधार कार्ड से सम्बंधित कई सारी सर्विसेज आ जाएँगी। जैसे कि, हमें आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कराना है तो उसके लिए Address Update के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आपको अपने मौजूदा डाक्यूमेंट्स के अनुसार एड्रेस अपडेट कराना है तो Update Aadhaar Online पर क्लिक करेंगे।
  • नये पेज पर दिए गए गाइड को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे Proceed To Update Aadhaar बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराने के लिए Address के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे और Proceed to Update Aadhaar बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके आधार कार्ड में पहले से जो एड्रेस मौजूद है वो आपके सामने Current Details में आ जाएगी। नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो Details to be Uploated के अंतर्गत Care of के ऑप्शन में अपने पति या पिता का नाम टाइप करेंगे तो नीचे नाम ऑटोमैटिक हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।
  • House/Building/Apartment: यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो अपना हाउस नंबर, बिल्डिंग का नाम या अपार्टमेंट का नाम टाइप करेंगे। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र है तो हाउस नंबर या गाँव का नाम टाइप करेंगे।
  • Street/Road/Line: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो इसे खाली छोड़ देंगे। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अपने डाक्यूमेंट्स के अनुसार इसे भरेंगे।
  • Area/Locality/Sector: यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो यहाँ पर अपने गाँव का नाम टाइप करेंगे। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अपने डाक्यूमेंट्स के अनुसार इसे भरेंगे।
  • Landmark: यदि आपके अन्य डाक्यूमेंट्स पर लैंडमार्क है तो उसका नाम यहाँ पर दर्ज करेंगे वर्ना इसे खाली छोड़ देंगे।
  • अब अपने एरिया का पिन कोड नंबर दर्ज करेंगे तो नीचे वाले सभी ऑप्शन ऑटोमैटिक फिल हो जायेंगे।
  • Village/Town/City: इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने गाँव, कस्बे या शहर का नाम सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद नीचे अपने पोस्ट ऑफिस का नाम चुनेंगे।
  • इस सभी डिटेल्स को भरने के बाद नीचे Manual Upload के ऑप्शन को चुनेंगे। ऊपर आपने जो एड्रेस डिटेल्स भरा है उसके लिए आपको कोई भी एक एड्रेस प्रूफ देना होगा। एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसे यहाँ लिस्ट में से सेलेक्ट करेंगे। इसके बाद आपने जो डाक्यूमेंट्स सेलेक्ट किया है उसकी एक फोटो मोबाइल फ़ोन से क्लिक करके अपलोड करेंगे और फिर Next बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके स्क्रीन पर नये एड्रेस का प्रीव्यू (Preview) आ जायेगा जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में रहेगा। यहाँ पर एड्रेस को सही से चेक कर लेंगे। अगर आपको लगता है एड्रेस में कुछ गलत है तो Edit पर क्लिक करके उसे दुबारा से सही करेंगे। इसके बाद नीचे दोनों Terms & Conditions को एक्सेप्ट करेंगे और फिर Next के बटन पर क्लिक करेंगे। 
  • आधार कार्ड में ऐड्रेस चेंज कराने के लिए अब आपको 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके लिए terms & condition को एक्सेप्ट करेंगे और एक पेमेंट गेटवे चुनेंगे। इसके बाद सीधे Make Payment पर क्लिक करेंगे।
  • इतना करते ही स्क्रीन पर सीधे पेमेंट गेटवे ओपन हो जायेगा। स्क्रीन पर दिख रहे QR Code को किसी भी UPI एप्लीकेशन से स्कैन करके पेमेंट कम्पलीट करेंगे।
  • जैसे ही पेमेंट कम्पलीट होगा, आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी और साथ में एक Acknowledgement Slip जनरेट हो जाएगी। इस Acknowledgement Slip को डाउनलोड करके रख लेंगे।

Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare – उपरोक्त सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके, आप सभी आधार कार्ड धारक बड़ी सरलता से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त सकते हैं।

आधार में एड्रेस अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने 90 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की है लेकिन आमतौर पर आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है।

आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार बदला जा सकता है?

आधार कार्ड में आप अपना नाम सिर्फ 2 बार, जन्मतिथि केवल एक बार और जेंडर भी केवल 1 बार अपडेट करा सकते हैं। वहीँ अगर आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराने की बात करें तो इसे आप अनलिमिटेड यानी असीमित बार अपडेट करा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 50 रुपये का एक छोटा सा चार्ज भी देना होता है।

Conclusion

हमने अपने सभी आधार कार्ड धारकों को कम्पलीट प्रोसेस के साथ डिटेल्स में बताया कि Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare? ताकि आप सभी आधार कार्ड धारक बड़ी सरलता से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट या चेंज कर सकें।

आशा करता हूँ कि ये पोस्ट “Aadhaar Card Me Address Change Kaise Kare” आपके के लिए हेल्पफुल रहा होगा। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

READ MORE ARTICLES

Leave a Comment